वाराणसी। 15 दिसंबर 2024 को श्री संकटमोचन मंदिर के दिव्य प्रांगण में पारम्परिक श्री राम विवाह पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित द्विदिवसीय भजन सम्मेलन के प्रथम चरण में कलाकारों ने भक्ति पूर्ण भजनों के माध्यम से हाजिरी लगायी। प्रथम प्रस्तुति समर्पित हुयी सुश्री विदुषी वर्मा द्वारा प्रस्तुत भजनों के द्वारा, इनके साथ तबला संगति ओम प्रकाश पांडेय तथा संवादिनी पर प्रवीण सिंह व बाँसुरी रितिक शुक्ला रहे । विदुषी ने भजन गायन के बोल थे "राम मैं तो जब से तेरी शरण आया"। इसके पश्चात् इन्होंने एक के बाद एक भजनों की प्रस्तुति किया जिनके बोल रहे "राम भजन कर मन" व "कमल नयन वाले राम" तथा अंत में हनुमानजी के भजन इनके गायन का समापन हुआ।
संगीत समारोह की द्वितीय प्रस्तुति में मोहित साहनी तथा उज्जवल साहनी ने युगल गायन के माध्यम से भावपूर्ण भजनों को प्रभु के दरबार में अर्पित किया। आप दोनों के साथ तबला संगत कलाकारों में करना करण मिश्र तबला व अनीश मिश्र सारंगी पर रहे। साहनी बंधुओं ने अपने गायन का आरंभ "श्री राम चन्द्र कृपालु भज मन" से किया इसके उपरांत "अब कृपा करो श्रीराम" तथा "जाऊ कहा तजि चरण तिहारे" से समापन किया।
तीसरे कलाकार में कोलकाता की गायिका सुश्री माधवी पाल की रही जिन्होंने प्रथम चरण को संपूर्णता प्रदान किया। चौथी प्रस्तुति में गायक डॉ. विजय कपूर ने अपनी विशिष्ट शैली में अपने भजनों से उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। आपके साथ तबला बलराम मिश्र तथा साईड रिदम पर श्री ने साथ दिया।
अंत में सभी कलाकारों संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो.विश्वंभरनाथ मिश्र ने माल्यार्पण के साथ उन्हें प्रसाद के रूप में आशीर्वाद दिया। संयोजन सहयोग रहा पंडित बद्री नारायण का तथा व्यवस्था सहयोग रहा संदीप पांडेय व अरुण चटर्जी का। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. प्रीतेश आचार्य ने किया ।