बीते 8 दिसम्बर को आईएमए के चुनाव में पड़ा था वोट शनिवार को हुई मतगणना
वाराणसी। बीते आठ दिसम्बर को आईएमए भवन में वाराणसी।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बनारस के हुए चुनाव के बीच ही स्टेट व सेंट्रल काउंसिल के सदस्य चुनने के लिए डाले गये मतदान की गिनती शनिवार को हुई जिसमें डॉ. अशोक राय को स्टेट व सेंट्रल काउंसिल का सदस्य चुन लिया गया। चुनाव परिणाम के बाद वाराणसी के चिकित्सकों ने उन्हें बधाई दी।
वाराणसी शाखा के विभिन्न पदो के लिए हुए चुनाव के दौरान ही स्टेट व सेंट्रल काउंसिल के लिए आईएमए सदस्यों द्वारा मतदान किया गया था। आठ दिसम्बर को देर रात्रि तक स्थानीय शाखा के विभिन्न पदो कापरिणाम घोषित किया गया लेकिन स्टेट व सेंट्रल काउंसिल सदस्य के चुनाव की गिनती शनिवार को हुई देर शाम को आये परिणाम में वाराणसी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अशोक राय को स्टेट व सेंट्रल काउंसिल का सदस्य चुना गया। इस जीत के बाद आईएमए के सभी सदस्यों के साथ ही वाराणसी के अन्य चिकित्सकों ने डॉ. अशोक राय को बधाई दी। ज्ञात हो कि आईएमए वाराणसी में लगभग 30 वर्षों से सक्रिय सदस्य रहते हुए डॉ. अशोक राय ने इस संस्था में सचिव व अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली और दोनों पदो पर रहते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए नि:शुल्क कई कैम्पों का आयोजन कर लोगों को लाभान्वित किया। उन्होंने बताया कि सभी ने मिलकर जो जिम्मेदारी दी है उसका पूरी निष्ठा के निर्वहन किया जायेगा। चिकित्सा के क्षेत्र में जो भी आईएमए के लिए होगा उस उपलब्धि को पूरा किया जायेगा।