आयकर कर्मचारी महासंघ वाराणसी, वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक चुनाव कल दिनांक 12.12.2024 को आयकर भवन में चुनाव संयोजक राघवेंद्र सहाय सिन्हा के देख रेख में संपन्न हुआ। नए पदाधिकारियों को भारी मतों से जीत हासिल हुई है। सबसे पहले शाखा अध्यक्ष के पद पर विनय कुमार शर्मा 93 वोट प्राप्त कर विजेता घोषित किया गया। उनके सामने विजय शंकर राय को मात्र 37 वोट प्राप्त हुए।
शाखा उपाध्यक्ष के पद पर सुनील कुमार विश्वकर्मा को 82 वोट प्राप्त करके जीत हासिल की। जबकि उनके प्रतिद्वंदी अमलेश यादव को 50 वोट प्राप्त हुए हैं। शाखा सचिव पद पर राजकुमार सिंह 106 वोट प्राप्त कर विजेता हुए इनके प्रतिद्वंदी अमर नाथ पांडे को मात्र 26 वोट ही मिले। शाखा संयुक्त सचिव पद पर रंजीत कुमार को 77 वोट प्राप्त हुए। शाखा कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह 74 वोट विजेता हुए।
वहीं प्रतिनिधि में वेद प्रकाश 70 वोट, आलोक कुमार 58 वोट, प्रतिनिधि सुश्री नेहा भारतद्वाज 102 वोट, चंद्रबली यादव 29 वोट मिले हैं।