MENU

'डैलिम्स सनबीम ग्रुप ऑफ स्कूल एण्ड हॉस्टल संगोष्ठी का आयोजन



 13/Dec/24

'डैलिम्स सनबीम ग्रुप ऑफ स्कूल एण्ड हॉस्टल, रोहनियाँ वाराणसी' के सभागार में प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक 'केंद्रीय पात्रता' शिक्षक परीक्षा के पूर्व वाराणसी के 41 केंद्र-व्यवस्थापकों और 41 पर्यवेक्षकों के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष डॉ० प्रदीप 'बाबा' मधोक, निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक, अतिरिक्त निदेशक श्री माहिर मधोक, डीन ऑफ एकेडमिकं श्री शुभोदीप डे तथा सी० बी० एस० ई० वाराणसी सीटी को-ऑर्डिनेटर व संस्था की प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर द्वारा संस्था के संस्थापकद्वय डॉ० अमृतलाल इशरत एवं मैडम दीश इशरत के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस अवसर पर "सी० बी० एस० ई०" के प्रतिनिधि ' श्री नवीन मैनी एवं उनके टीम उपस्थित रहे।

 

सभी पर्यवेक्षकों का स्वागत एवं अभिनंदन स्मृति चिहन, उत्तरीय एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। तदुपरांत विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा सामूहिक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

 

संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए डैलिम्स सनबीम के डीन ऑफ एकेडमिक श्री शुभोदीप डे ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि 'केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा' [CTET] की बैठक एक महत्वपूर्ण पथ-प्रदर्शक है, जो हमें उच्च शैक्षिक मानकों के आधार पर सुचारू रूप से बाधारहित परीक्षा संपन्न कराने की दिशा में एक मजबूत और, सुरक्षित कदम होगा। इस संदर्भ में आप सभी की उपस्थिति एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी अतः आप सभी का सशक्त एवं सकारात्मक योगदान सी० बी० एस० ई० के लिए सिद्ध होगा।

तत्पश्चात् संस्था के अध्यक्ष डॉ० प्रदीप 'बाबा' मधोक एवं निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि 'केंद्रीय शिक्षक-पात्रता परीक्षा -2024 का महत्व हमारे शिक्षा क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिसके तहत हमारे देश के उत्कृष्ट शिक्षकों का चुनाव हो सके, क्योंकि यह हमारी शिक्षा क्षेत्र की गुणवत्ता और शिक्षण प्रणाली को उन्नत बनाए रखने में सहायक है। इस परीक्षा के माध्यम से आगामी शिक्षकों के विषय संबंधी जानकारियों का बोध होगा।

बैठक में 'केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड' से आए हुए अधिकारीगण एवं पर्यवेक्षकों द्वारा 14 तथा 15 दिसंबर 2024 को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रणाली पर प्रकाश डाला गया एवं बाधारहित परीक्षा संपन्न करवाने का आग्रह किया गया। इस मौके पर अन्य उपस्थित महानुभावों ने शिक्षा एवं परीक्षा प्रणाली से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने-अपने अनुभवों को साझा किया।

बैठक के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर ने सभी अधिकारीगणों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि आप सभी लोगों ने हम सभी का सकारात्मक मार्गदर्शन किया। आशा ही नहीं, बल्कि पूर्ण विश्वास है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर-2024 में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपकी उपस्थिति हेतु हम आप सभी के प्रति आभारी हैं।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4617


सबरंग