वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा सड़क चौड़ीकरण में आपसी सहमति व निःशुल्क भूमि देने पर भवन/भूमि स्वामी लोकनाथ पटेल को दिया गया प्रशस्ति पत्र।
लालपुर आवासीय योजना प्रथम चरण में मुख्य मार्ग से शिवनगर जाने वाले रास्ते के मार्ग पर दुकान/टॉयलेट/चाहरदीवारी के रूप में निर्मित 100 फिट लम्बाई एवं 05 फिट चौड़ाई में आ रहे निजी भूमि को प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, श्री पुलकित गर्ग के निर्देशन में अपर सचिव, डॉ गुडाकेश शर्मा एवं योजना सलाहकार, प्रभाकर पाण्डेय के पहल पर भवन स्वामी लोकनाथ पटेल द्वारा स्वयं अपनी भूमि प्राधिकरण को आपसी सहमती बनाकर सड़क चौड़ीकरण के कार्य हेतु निःशुल्क दिया गया।
सड़क चौड़ीकरण हेतु निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराने के पश्चात आज दिनांक 13.12.2024 को उपाध्यक्ष महोदय द्वारा भवन स्वामी लोकनाथ पटेल को जनहित के कार्य हेतु निजी भूमि प्राधिकरण को निःशुल्क उपलब्ध कराने पर भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी। साथ ही लोकनाथ पटेल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।