वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार दिनांक 11 व 12 दिसम्बर को रामनगर स्थित नगर निगम कार्यालय में आम जनमानस की सुविधा हेतु कैंप का आयोजन किया गया l जिसमे प्रस्तावित एवं शमन मानचित्र स्वीकृति, मानचित्र संशोधन तथा विकास प्राधिकरण से संबंधित जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया l इसी के साथ जनप्रतिनिधि एवं व्यापार मंडल द्वारा रोड चौड़ीकरण से प्रभावित भवनों के सम्बन्ध में दिए गए सुझावों पर चर्चा की गई तथा आम जन को नए सिरे से नए निर्माण करने एवं निर्माण में परिवर्तन करने से पूर्व विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराने हेतु सुझाव दिया गया।
उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि कैंट विधायक सौरव श्रीवास्तव उपस्थित रहे l
उपरोक्त के अतिरिक्त कैम्प में 17 नोटिस प्रकरणों की सुनवायी की गयी, 03 शमन मानचित्र दाखिल कराये गये l इसी के साथ पहले से दाखिल 09 शमन मानचित्र की ड्राइंग सुधार एवं भूस्वामित्व विषयक आपत्तियों का निराकरण कराया गया, कैम्प में कुल 173 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वाराणसी विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी जोन-05 एवं अवर अभियंता जोन-05 उपस्थित रहे l