MENU

लंका थाना पुलिस ने तीन चोरों को धर दबोचा



 12/Dec/24

चोरी के 11 लाख 40 हजार रुपये सहित आभूषण तथा मोइरसाइकिल व अन्‍य सामान किया गया बरामद

इन दिनों चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस आयुक्‍त द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्ररेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक लंका की टीम ने सामने घाट जजेज गेस्ट हाउस के पास  तीन चोरों अभियुक्त को धर दबोचा । जिसमें शाहिद अंसारी पुत्र नुरूद्दीन अंसारी नि.कन्हई सराय थाना लोहता, अजय गुप्ता पुत्र स्व.रामबली गुप्ता निवासी सालारपुर थाना सारनाथ, शत्रुध्न कुमार पुत्र स्व.बांकेलाल निवासी जलालीपट्टी थाना मड्डुवाडीह, गिरफ्तार किया गया। बताते चले कि पिछले माह दिनांक-16-11-2024 को अलका पैलेस अमरा अखरी चौराहा के पास मेरी बहन का तिलक व अंगूठी की रस्म का आयोजन रात्रि-08 से 10 बजे तक हुआ। जब प्रार्थी 11.20 बजे रात्रि को घर (नरायनपुर डाफी) पहुँचा तो देखा की बाहरी गेट का ताला तोड़कर घर के अन्दर घुसकर दरवाजा को तोड़कर उसमें रखा नगद पैसा व आभूषण किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसकी लिखित तहरीर दिनांक 17-11-2024 दी गयी थीा

जिसके संबंध में थाना लंका पुलिस द्वारा मु.अ.सं.-0458 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस पंजीकृत करते हुए शीघ्र अनावरण हेतु टीम घटित की गयी थी। जिसके क्रम में आज दिनांक-12-12-2024 को अभियुक्त को सामनेघाट जजेज गेस्ट के पास गिरफ्तार किया गया तथा चोरी गये रूपये व माल की बरामदगी की गयी।

अभियुक्तगण पूछताछ पर बता रहे हैं कि नरायणपुर डाफी से दिनांक 16.11.2024 को चोरी किये जेवरात बेचकर हमने ग्यारह लाख रुपये इक्ट्ठा किये थे तथा चौरा माता मन्दिर के पीछे नैपुरा कलाँ डाफी से डेढ महिने पहले चोरी के बचे हुये समानो को बेचकर चालीस हजार रुपये प्राप्त किये थे नैपुरा कलाँ डाफी की चोरी का कुछ समान हम पहले बेचकर आपस मे पैसा बॉट चुके है तथा बरामद हार्डडिस्क के बारे में पूछने पर बताया की लगभग दो माह पहले हम लोगों ने भट्टी लोहता मे एक प्राथमिक विद्यालय से चुराई थी।

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पलिस टीम

1. शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका, कमिश्ररेट वाराणसी।

2. निरीक्षक संतोष नारायण पाण्डेय थाना लंका, कमि.वाराणसी।

3. विवेक कुमार शुक्ला, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

4. शिवाकर मिश्रा थाना लंका, वाराणसी। 5. नवीन कुमार चतुर्वेदी थाना लंका वाराणसी। 6. महेन्द्र सिंह थाना लंका, वाराणसी। 7. कृष्ण कान्त पाण्डेय थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी। 8. अमित शुक्ला थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी। 9. मनोज कुमार सिंह थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

10. सूरज सिंह थाना लंका वाराणसी। 11. आशीष तिवारी थाना लंका वाराणसी। 12. कमल सिंह यादव थाना लंका वाराणसी। 13. हृदय कुमार थाना लंका वाराणसी।  गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को 25,000 रूपये के इनाम से पुरस्कृत किया गया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1726


सबरंग