MENU

प्रसिद्ध साड़ी व्यवसायी से पिस्टल के बल पर रंगदारी मांगने वाला अरेस्ट



 11/Dec/24

वाराणसी। प्रसिद्ध साड़ी व्यवसायी अमित शेवारामानी के वाहन को रोककर तमंचे के बल पर रंगदारी मांगने वाले मनबढ़ को सिगरा पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। सिगरा पुलिस ने नामजद आरोपी हिमांशु यादव निवासी अशोक बिहार कालोनी (सारनाथ) को अंधरापुल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के ऊपर कोतवाली थाने में हत्या के प्रयास सहित चार मुकदमें दर्ज है।

सरकारी गनर के समाने दी थी धमकी

साड़ी कारोबारी अमित शेवारामानी के मुताबिक वह 1 दिसम्बर को व्यापारियों संग कैंटोनमेंट के एक होटल से बैठक खत्म कर अपने घर को निकले। वह अपने मित्र के वाहन से निकल गए और सरकारी गनर ड्राइवर के साथ उनके फॉर्च्यूनर से पीछे आने लगे। वह जैसे ही मलदहिया के पास पहुंचे हूटर बजाते हुए स्कॉर्पियो सवार कई लोग निकले और रंगदारी के लिए धमकाने लगे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6575


सबरंग