MENU

नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर स्वयंसेवकों ने प्लास्टिक उपयोग के खिलाफ निकली जन जागरूकता रैली



 11/Dec/24

वाराणसी। नागरिक सुरक्षा की स्थापना दिवस के सप्ताह व्यापी का कार्यक्रम के अंतर्गत भेलूपुर प्रखंड वाराणसी के स्वयंसेवकों के द्वारा प्लास्टिक उन्मूलन के खिलाफ जन जागरूकता रैली निकाली गई और लोगों में प्रेरित किया गया की प्लास्टिक का प्रयोग ना करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नीरज मिश्रा डिप्टी कंट्रोलर वाराणसी, एडीसी विवेक राय, इरफान उल हुदा, अमूल श्रीवास्तव नागरिक सुरक्षा के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के उपस्थिति में भेलपुरी प्रखंड के डिवीजनल वार्डन वीवी सुंदर शास्त्री, डिप्टी डिवीजनल वार्डन अभिषेक जायसवाल के नेतृत्व में इस रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रखंड के सभी स्वयंसेवकों वरिष्ठ वार्डन ICO, स्टाफ ऑफिसर अरुण रतन बनर्जी, प्रखंड के सभी वरिष्ठ पोस्ट वार्डन मुख्य रूप से संतोष मिश्रा, संदीप कुमार, संतोष कुमार गुप्ता, प्रस्तावित पोस्ट वार्डन भूपेंद्र सिंह गिल, डॉ. बक्शी, गणेश सैनी, मनोज कुमार राय, मुन्ना लाल यादव, अनुपम भट्टाचार्य, अनूप कुमार सिंह, महिला स्वयंसेवक में सुरैया बानो, शरबानी धारा एवं अन्य महिला स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही प्रखंड के विभिन्न पोस्टों के स्वयंसेवकों की उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9537


सबरंग