MENU

पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिये सील प्रकरणों की जाँच एवं बेसमेण्ट खाली करायें : वीडीए उपाध्‍यक्ष



 11/Dec/24

वाराणसी। वीडीए उपाध्यक्ष के नेतृत्‍व में आज दिनांक 11.12.2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी के सभागार कक्ष में अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा द्वारा जोन-1 की समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक के दौरान लम्बित शमन मानचित्रों की प्रकरणवार समीक्षा करते हुए शीघ्र मानचित्र निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया। जोन-1 के वार्ड शिवपुर, सिकरौल एवं विन्यास में विगत दिनांक 01.12.2024 से 07.12.2024 तक शमन शुल्क के मद में कुल धनराशि रू0-15,32,483.00 जमा कराया गया है तथा इस वित्तीय वर्ष-2024-25 में माह अप्रैल से अभी तक कुल शमन धनराशि रू0-4,98,19,357.00 जमा करायी गयी है। स्वीकृत शमन पत्रावली के सापेक्ष बकाया शमन शुल्क जमा न करने वाले निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन तथा विधिक कार्यवाही करने को भी जोनल अधिकारी को निर्देश दिया गया।

सील प्रकरणों की जाँच एवं बेसमेण्ट खाली कराते हुए पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया है एवं सचेत किया गया कि विलम्बतम 01 सप्ताह में जनशिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाय। शहर में हो रहे अनियोजित विकास एवं अवैध प्लाटिंग का चिन्हांकन करते हुए नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही/ध्वस्तीकरण सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिया गया है। साथ ही बैठक में अपर सचिव द्वारा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी को निर्देशित किया गया कि सौपें गये कार्यों के प्रति कोई लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाय अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध प्रतिकूल दृष्टिकोण अपनाया जायेगा।

उक्त समीक्षा बैठक में परमानन्द यादव, संयुक्त सचिव / (प्रभारी अधिकारी, भवन) तथा जोन-1 के जोनल अधिकारी, सिंह गौरव जयप्रकाश, अवर अभियन्ता, प्रिया अग्रहरि, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, विन्यास लिपिक, श्रीमती किरन सिंह, भवन लिपिक एवं समस्त फील्ड कार्मिक उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4652


सबरंग