MENU

काशी से फिर बुलन्द हुई आवाज, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध तेज



 10/Dec/24

एक सप्ताह में दूसरी बार बड़ी संख्या में विशिष्ट सम्मानों से सम्मानित प्रबुद्धजनों, शिक्षाविदों एवं विशिष्ट नागरिकों ने दिया धरना

काशी। मंगलवार को कचहरी परिसर में बाग्लादेश के हिन्दुओं, अल्पसंख्यकां पर हो रहे अत्याचार का विरोध में काशी के विशिष्ट नागरिकता सम्मान से सम्मानित प्रबुद्धजन, शिक्षाविद् एवं विशिष्ट नागरिकों ने धरना देकर कर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन हिन्दू रक्षा समिति के संयोजक प्रमोद राम त्रिपाठी एडवोकेट व काशी के प्रबुद्ध नागरिकों के द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी को दिया।

हिन्दू रक्षा समिति वाराणसी के तत्वाधान में भारत के महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने से पूर्व वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की घोर भर्त्सना की तथा भारत सरकार से माँग की गई कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार के विरुद्ध कठोर से कठोर कारवाई करते हुए उनके साथ हो रहे अपने समस्त व्यापारिक संबंधों को तत्काल बंद किया जाए और यदि हो सके तो बांग्लादेश के हिन्दुओं के लिए एक अलग राज्य स्थापित करने की माँग की गई। हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए भारत सरकार को यथासंभव कड़ा से कड़ा क़दम उठाना चाहिए। वक्ताओं में प्रमुख रूप से स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती जी, डॉ. वी.डी. तिवारी, अन्नपूर्णा मंदिर के महन्त श्रीमान शंकर पूरी जी महाराज, श्रीमान बालक दास जी महाराज, पूज्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती जी, सन्त रविदास मंदिर के महंत भारत भूषण दास जी, कबीर मठ के महंत श्री गोविंद दास जी, पूर्व कुलपति आद्या प्रसाद पाण्डेय जी, पूर्व कुलपति पंजाब विश्वविद्यालय राजकुमार जी, नगर के प्रमुख उद्योगपति आर.केचौधरी, प्रदीप बजाज, एपेक्स हास्पिटल के संस्थापक संतोष सिंह, प्रमुख सितारवादक पद्मश्री शिवनाथ मिश्र, पद्मश्री सुपाल जी, पद्मश्री चंद्रशेखर सिंह, पद्मश्री रजनीकांत आदि प्रमुख रहें। धरने का संचालन प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्रीमान रमेश कुमार, काशी प्रांत सह प्रांत कार्यवाह श्रीमान राकेश त्रिपाठी, विभाग प्रचारक श्रीमान नितिन, सुनील कुमार वर्मा, संपर्क प्रमुख प्रांत दीन दयाल, राजेश विश्वकर्मा जी, प्रोफ़ेसर जय प्रकाश लाल जी कुलाधिपति झारखंड विश्वविद्यालय, महन्त अवधकिशोर दास, महन्त रामशरण दास महन्त रामलोचन दास, डा. श्रुति देश पाण्डेय, डा वीणा पाण्डेय, डा. नीरजा माधव, होटल सूर्या के अधिष्ठाता अभय सिंह जी, प्रमुख उद्योगपति नितिन मल्होत्रा जी, होटल प्रदीप के अधिष्ठाता प्रदीप सिंह जी, बनारस बार के पूर्व अध्यक्ष राजेश मिश्र जी, प्रमुख उद्योगपति दीपक बजाज जी आदि उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9578


सबरंग