MENU

वरुणा नदी किनारे अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई



 10/Dec/24

वीडिए उपाध्यक्ष के निर्देश पर 10 दिसंबर 2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी जोन-2 की प्रवर्तन टीम द्वारा वरुणा नदी के किनारे अवैध निर्माण के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

वार्ड-सारनाथ, थाना-सारनाथ, नक्खीघाट, वरूणा नदी के किनारे अनवर अहमद द्वारा लगभग 1200 वर्ग फीट के भूमि क्षेत्रफल में बाउण्ड्रीवाल कर लगभग 320 वर्ग फीट के भूमि क्षेत्रफल में टीन शेड लगाया गया था तथा जैनुबुद्दीन द्वारा लगभग 600 वर्ग फीट के भूमि क्षेत्रफल में भूतल पर आर.सी.सी. कालम्स का निर्माण किया गया था। उक्त दोनो अनाधिकृत निर्माण के विरूद्ध पारित ध्वस्तीकरण आदेश दिनांकः-04.10.2024 के क्रम में आज दिनांक 10/12/2024 को ध्वस्त किया गया l

मौके पर जोनल अधिकारी संजीव कुमार,अवर अभियन्ता विनोद कुमार,प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल उपस्थित रहे।

उपाध्यक्ष द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें तथा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8574


सबरंग