आईएमए के चुनावी घमासान के पश्चात् नतीजों की घोषणा हो चुकी है। जिसमें डा. अरुण त्रिपाठी सचिव व डॉ.आलोक भारद्वाज आंतरिक परीक्षक बने हैं । इसके साथ ही डॉ.श्रीप्रकाश सिंह अध्यक्ष चुने गए और अध्यक्ष निर्वाचित(अगले सत्र के लिए) पद पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.अनुराग टंडन विजयी हुए हैं । अध्यक्ष उपाध्यक्ष वित्त सचिव संयुक्त सचिव सहित कुल 97 पदों के लिए वोट डाले गए थे और 2015 मतदाताओं में से केवल 1186 ही मतदान करने पहुंचे ।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) वाराणसी शाखा की नयी कार्यकारिणी के चुनाव में रविवार 8 दिसम्बर को 2015 मतदाताओं में से 1186 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । सुबह 9 से 5 बजे तक मतदान के करीब डेढ़ घंटे बाद शुरू हुई मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की गई । इसमें इस सत्र के लिए मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में प्रमुख अधीक्षक डॉ.श्रीप्रकाश सिंह अध्यक्ष चुने गए और अध्यक्ष निर्वाचित (अगले सत्र के लिए) पद पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.अनुराग टंडन विजेता हुए ।
इस बार के चुनाव में पूर्व अध्यक्ष डॉ.संजय राय का पूरा समीकरण हुआ ध्वस्त
इस बार के चुनाव की खास बात यह रही कि पूर्व अध्यक्ष डॉ.संजय राय का पूरा समीकरण ध्वस्त हो गया और इस बार डॉ.पीके तिवारी, डॉ.भानू शंकर पाण्डेय, डॉ.अलोक सी.भारद्वाज का पैनल का दबदबा कायम कायम रहा यही कारण है कि सभी विजेता पदाधिकारी एक ही पैनल से जितने में कामयाब रहे । IMA के डॉक्टरों में इस बात की चर्चा जोरों पर है, सर्वाधिक लोकप्रिय रहे पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर संजय राय व डॉ.ओपी के साथ डॉ.अरविंद सिंह का जुड़ना इन दोनों प्रतिष्ठित डॉक्टरों की लोकप्रियता को डॉक्टर ने मतदान के दौरान सिरे से नकार दिया है।
आईएमए में तीन साल बाद होने वाले चुनाव में पहली बार दो अध्यक्ष चुने गए। ऐसा इसलिए हुआ कि इसके पहले 2021 में चुनाव हुआ था। सामान्य चुनाव में केवल अध्यक्ष निर्वाचित ही चुने जाते हैं लेकिन इस बार के चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष का भी चुनाव हुआ । अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, वित्त सचिव सहित अन्य पदों पर 97 पदों के लिए 163 प्रत्याशी मैदान में रहे । इसमें मुख्य पदों के साथ ही एक्जीक्यूटिव काउंसिल के 21 पदों पर 46, स्टेट काउंसिल के 41 पद के लिए 54, सेंट्रल काउंसिल के 20 पद के लिए 32 प्रत्याशी रहे ।
20 बूथों पर हुआ मतदान
इस बार 20 बूथों पर मतदान करवाया गया । उधर नामांकन से लेकर मतदान तक दो पैनल में बंटकर अपने समर्थन में वोट की अपील करते रहे।
आईएमए में इस बार कालातीत प्रबंधन समिति होने के चलते मतदान की जिम्मेदारी जिला प्रशासन निभा रहा था। यही कारण रहा कि मतदान बूथ के पास बैठै रहे एडीएम सिटी, काउंटर का किया दौरा ऐसा पहली बार हुआ है, जब आईएमए का चुनाव जिला प्रशासन को चुनाव कराना पड़ा।
इस वजह से चुनाव अधिकारी एडीएम सिटी आलोक वर्मा हर एक गतिविधि की निगरानी करते रहे।
हालांकि चुनाव जिला प्रशासन को करवाना था, इसको लेकर आईएमए के अंदर और बाहर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम थे। महिला मतदाताओं की वजह से महिला पुलिस कर्मी भी तैनात रही। एडीएम सिटी ने चुनाव में सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार जताया है।
829 डॉक्टर वोट डालने नहीं पहुंचे
आईएमए में तीन साल बाद होने वाले चुनाव में भी जिस तरह के मतदान की उम्मीद लगाई गई थी, वैसा हुआ नहीं। इसमें कुल 2015 मतदाताओं में से केवल 1186 ही मतदान किया।
डॉ. एसपी सिंह बने अध्यक्ष, डॉ. अनुराग टंडन अध्यक्ष निर्वाचित
आईएमए चुनाव नतीजे की घोषणा हो चुकी हुई डॉ.अरुण त्रिपाठी सचिव बने, डॉ.आलोक सी भारद्वाज बने आंतरिक परीक्षक बने । इसके साथ ही डॉ.श्रीप्रकाश सिंह अध्यक्ष चुने गए और अध्यक्ष निर्वाचित (अगले सत्र के लिए) पद पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.अनुराग टंडन विजेता घोषित हुए । अध्यक्ष उपाध्यक्ष वित्त सचिव संयुक्त सचिव सहित कुल 97 पदों के लिए वोट डाले गए थे और 2015 मतदाताओं में से केवल 1186 ही मतदान करने पहुंचे।
आईएमए चुनाव में किसको मिला कितना वोट
अध्यक्ष निर्वाचित-एक पद
डॉ. अनुराग टंडन 715, डॉ. मधु अग्रवाल 443
अध्यक्ष-एक पद
डॉ. श्रीप्रकाश सिंह 711, डॉ. राजेश्वर नारायन सिंह 459
उपाध्यक्ष- तीन पद विजेता
डॉ. शालिनी टंडन 751, डॉ. सीकेपी सिन्हा 602, डॉ.मनीष कुमार जिंदल 586
उपविजेता
डॉ.अनिल कुमार राय 374, डॉ.चंद्रप्रकाश सिंह 427, डॉ.महेंद्र कुमार जायसवाल 300
सचिव-एक पद विजेता
डॉ.अरुण कुमार त्रिपाठी 597
उपविजेता
डॉ.अतुल सिंह 409, डॉ.अभिषेक सिंह 146
वित्त सचिव-एक पद
डॉ.शैलेंद्र सिंह 663, डॉ. अमित सिंह 470
संयुक्त सचिव-दो पद विजेता
डॉ.संजय कुमार पटेल 592, डॉ.संजय कुमार गर्ग 581
उपविजेता
डॉ.कर्मराज सिंह 492, डॉ. अजय सिंह 389
वैज्ञानिक सचिव-एक पद
डॉ.विशाल सिंह यादव 637, डॉ.सुधीर सिंह 511
जनसंपर्क सचिव-एक पद
डॉ.प्रीति गुप्ता 811, डॉ. शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी 322
सामाजिक सचिव-एक पद
डॉ.रितु गर्ग 719, डॉ. राकेश पटेल 431
पुस्तकालय सचिव-एक पद
डॉ. हेमंत कुमार सिंह 846, डॉ. सचिन लाल 287
आंतरिक परीक्षक-एक पद
डॉ.आलोक भारद्वाज- 711, डॉ. ओमप्रकाश तिवारी- 454
प्रापर्टी सेक्रेट्री-एक पद
डा. भानुशंकर पांडेय 752, डा. राहुल चंद्रा 404