MENU

सनबीम स्कूल वरूणा में विविधा-वार्षिकोत्सव संपन्‍न, 500 से अधिक प्रतिभागियों ने किया अपनी कला का किया प्रदर्शन



 09/Dec/24

सनबीम स्कूल, वरूणा में विविधा-सैल्यूटिंग द सेवियर्सवार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करना और सभी के लिए कल्याण को बढ़ावा देना- इस मूल विषय को चरित्रांकन करता सतत् विकास लक्ष्य, तृतीय- अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण’ (सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः) को पूर्णतया फलीभूत करना इसका मूल उद्देश्य था। इसके पश्चात् विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति अर्जित करने वाले शौर्य सक्सेना, स्वर श्रीवास्तव, अयाति गुप्ता, युवान, प्रियांशी, शावी शाह, निषधा एवं अंगद सहित 80 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए गैलेक्सी ऑफ अचीवर्सका आयोजन किया गया। सनबीम स्कूल वरुणा की प्रधानाचार्या डॉ0 अनुपमा मिश्रा, छात्रावास अधीक्षक श्री घनश्याम मिश्रा, श्रीमती सुरभि सिंह, अदिति आनन्द एवं देवांश चौधरी के द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् सनबीम शिक्षण समूह की निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों एवं अभिभावकों के स्वागतोपरान्त उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में सुर-प्रवाहकार्यक्रम में आयुषी, अतुल्य, देवांश, अर्थव एवं श्रेया इत्यादि विद्यार्थियों ने विभिन्न वाद्ययंत्रों द्वारा कर्णप्रिय संगीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद द्वीप-प्रज्ज्वलनके माध्यम से सम्पूर्ण विश्व के कुशल मंगल की कामना की गई। इसके उपरान्त कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मूल विषय- सैल्यूटिंग द सोल्जर्सका अनावरण किया गया। नेचर एज सेवियरमें मिहिर ग्रेस, साँची सोनकर, दक्षित, सर्वज्ञ, दिया, मिष्का, विवान, अविका इत्यादि विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में सनबीम शिक्षण समूह की सहनिदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता एवं मानद निदेशक हर्ष मधोक ने सतत् विकास लक्ष्य तृतीय एवं सैल्यूटिंग द सेवियर्स पर अपने विचार व्यक्त किये। तत्पश्चात् म्यूजिकल हील्सकार्यक्रम में युवरेन्द्र, लक्षिता, अद्विक, शान्वी, आदर्श, आरूष इत्यादि विद्यार्थियों के द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात् सनबीम शिक्षण समूह के मानद निदेशक हर्ष मधोक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किये। फ्लेम्सकार्यक्रम में अनघ, जीवा, वैदिक, अद्वैत, काशी, रिद्धि, सिद्धि इत्यादि छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयुर्वेद गुरुज़ टू माडर्न एरा डॉक्टर्सकार्यक्रम के द्वारा अवि, सुरभि, आराध्या, नन्दिनी, आन्या, सानया, राशि, रुद्र प्रताप इत्यादि विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति के द्वारा सभी का ध्यान आकर्षित किया। एंसिएंट वॉरियर्सकार्यक्रम के द्वारा आराध्या, सिद्धान्त, सुहानी, वृद्धि, अद्विका, शिवांस राज, आन्या इत्यादि छात्र-छात्राओं ने उदात्त प्रस्तुति के द्वारा दर्शकों का मनोरंजन किया। डिजिटल इवोल्यूशनकार्यक्रम में आन्वी, प्रांजल, नव्या, ईशान, अनिका, आदित्य, अदिति, ओजस्वी इत्यादि छात्र-छात्राओं ने अपने मनमोहक नृत्य से दर्शकों को प्रफुल्लित कर दिया। द आर्म्ड फोर्सेसकार्यक्रम के द्वारा उर्वी, आरव, पृषा, मान्या, समृद्धि, रिद्धिमा, अन्वेका इत्यादि छात्र-छात्राओं ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुति के द्वारा सभी अतिथियों एवं दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इसी कड़ी में विविधा का ग्रैंड फिनॉले भी आयोजित हुआ।

अन्त में सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक व उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक ने विविधा में किये गये अथक प्रयासों के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। तत्पश्चात् प्रधानाचार्या डॉ0 अनुपमा मिश्रा के धन्यवाद-ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। श्रीमती नंदिता सिंह के निर्देशन में आराध्या, वैष्णवी, आहान एवं प्रथम आदि विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का संचालन किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6382


सबरंग