MENU

नयनागढ़ महोत्सव का हुआ समापन, प्रसिद्ध लोकगायिका रंजना राय ने अपने सुर ताल से बांधा समां



 09/Dec/24

नयनागढ़ महोत्सव समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय देवदिवाली महोत्सव समारोह के समापन में बोकारो से आईं प्रसिद्ध लोकगायिका रंजना राय ने अपने सुर ताल से समां बांध दिया। नयनागढ़ महोत्सव के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राम सकल व समिति के अध्यक्ष दिनेश सिंह पटेल, संरक्षक सभाजीत सिंह ने लोक गायिका रंजना राय को नयनागढ़ महोत्सव का प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। रंजना राय के द्वारा "बधईया बाजे गंगा गंगा द्वारे" "उजर बगुला बिना बगिया ना शोभे, कोयल बिन बगिया ना सोहे राजा" जैसे गीतों कि प्रस्तुति सुनकर उपस्थित श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे।

प्रसिद्ध लोकगायिका रंजना राय इन्होंने ऑल इंडिया रेडियो वाराणसी में लोक गायन, दूरदर्शन वाराणसी, रांची, पटना, लखनऊ, वैष्णो देवी आदि स्थानों पर अपनी प्रस्तुति देकर एक ख्याति प्राप्त कर चुकी हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7463


सबरंग