MENU

मानसरोवर स्थित श्री रामतारका आंध्र आश्रम के व्यवस्थापक श्री राम भादरेंद्र सरस्वती स्वामी का 41 वाँ आराधना महोत्सव हुआ संपन्न



 09/Dec/24

मानसरोवर स्थित श्री रामतारका आंध्र आश्रम में आश्रम के व्यवस्थापक श्री श्री श्री राम भादरेंद्र सरस्वती स्वामी जी का आज 41 व आराधना महोत्सव भव्य रूप से मनाया गया

सन 1959 में स्थापित श्री रामतारका आंध्र आश्रम के व्यवस्थापक श्री श्री श्री राम भादरेंद्र सरस्वती स्वामी जी का आराधना महोत्सव आज आश्रम के प्रांगण में स्वामी जी के मूर्ति को भक्तों के द्वारा अभिषेक पंचामृत से रुद्राभिषेक किया गया तथा गुरु स्तोत्र करके महा आरती किया गया इसके पश्चात तीन संन्यासियों को षोडशोपचार पूजा के द्वारा गुरु आराधना पूजा स्वामी जी के पूर्व आश्रम के पौत्र वी वी सुंदर शास्त्री ने सभी संन्यासियों को पूजा अर्चना करके भिक्षावंदन किया इस अवसर पर आश्रम में भक्तों के द्वारा विष्णु सहस्त्रनाम पारायण एवं भजन कीर्तन भी किया गया तत्पश्चात स्वामी जी के द्वारा भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया इसमें आंध्र प्रदेश से आए भक्तगण एवं स्थानीय जनता भी भाग लिया
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सांसद श्री जीवीएल नरसिम्हा राव, ज्ञानेश्वर मिश्रा , सीवीबी सुब्रह्मण्य, अन्नदनम चिदंबर शास्त्री, राम मोहन राव, बुद्ध शर्मा, श्याम शास्त्री ,अनुपम भट्टाचार्य,रहे
कार्यक्रम का संचालन आश्रम के मैनेजर वी वी सीताराम ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2370


सबरंग