MENU

रोटरी क्लब बनारस ने किया रक्तदान



 09/Dec/24

वाराणसी 8 दिसम्बर 2024 को रोटरी क्लब बनारस ने अमृताशा हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, शिवपुर, वाराणसी में रक्तदान का कार्यक्रम क्लब अध्यक्ष रोटेरियन संतोष कश्यप जी के नेतृत्व में किया कार्यक्रम के संयोजक रोटेरियन डॉ अभिषेक गुप्ता जी और रोटेरियन डॉ लक्षिता वार्षनीय जी थे। क्लब अध्यक्ष ने आये हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया और  रक्तदान करने के लिए सबको जागरूक किया और बताया कि रक्तदान से समाज के भले के साथ आपका अपना शरीर भी स्वस्थ रहता है इसलिए नियमित रूप से रक्तदान कर जरूरतमंदों का भला करें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एक्सिस बैंक के सर्किल हेड कुणाल गुप्ता जी ने कार्यक्रम की सराहना की और स्वयं भी रक्तदान किया।इस अवसर पर कुल 25 यूनिट रक्तदान किया गया, सभी रक्तदान करने वालों को सर्टिफिकेट भी दिया गया। कार्यक्रम के समन्वयक रो नारायण सिंह बग्गा और रो विजय नरूला जी रहे। शिविर के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन क्लब ट्रेनर रो नीरज अग्रवाल जी ने दिया।कार्यक्रम में रो धनंजय सिंह, रो विजय जायसवाल, रो आशीष केशरी , रो सुनील पारिख, रो कपिल सलूजा, रो राजीव कुमार , रो आलोक पारिख,रो मुदित अग्रवाल, रो पुरुषोत्तम दास, रो रुपेश शर्मा रो यश जयसवाल रो अनिकेश चंद्र गुप्ता, रो संध्या जौहरी, रो विपुल श्रीवास्तव, रो निशांत उपाध्याय तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8540


सबरंग