सनबीम कॉलेज, वाराणसी में आयोजित दो दिवसीय अंतर-कॉलेज युवा महोत्सव "विविधा'24" का आज भव्य समापन हुआ। यह महोत्सव वाराणसी के 50 प्रतिष्ठित कॉलेजों और 600 से अधिक छात्रों की बहुआयामी प्रतिभा का साक्षी बना। विविधा'24 ने शिक्षा, कला, संस्कृति और रचनात्मकता का एक अनूठा संगम प्रस्तुत किया।
इस महोत्सव में गायन, वाद-विवाद, पेंटिंग, परिधान डिजाइन, वेब डिजाइन, नृत्य और नुक्कड़ नाटक जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों और निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बीएचयू, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, एसएमएस, अशोका इंस्टीट्यूट, शेपा और अन्य प्रमुख कॉलेजों के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। विजेताओं को चेयरमैन डॉ. दीपक माधोक, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती भारती माधोक, और असिस्टेंट डायरेक्टर श्रीमती प्रतिमा गुप्ता और रजिस्ट्रार श्री संदीप मुखर्जी द्वारा सम्मानित किया गया।
महोत्सव का सबसे महत्वपूर्ण और बहुप्रतीक्षित खिताब "युवा आइकन 2024" इस वर्ष सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर की प्रतिभाशाली छात्रा सुश्री प्रियांशी सिंह को प्रदान किया गया। उनके नेतृत्व, रचनात्मकता और अनुकरणीय प्रदर्शन ने उन्हें इस गौरवपूर्ण उपाधि का विजेता बनाया।
इस दो दिवसीय युवा महोत्सव के समापन समारोह में सनबीम ग्रुप के चेयरमैन डॉ. दीपक माधोक, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती भारती माधोक, और असिस्टेंट डायरेक्टर श्रीमती प्रतिमा गुप्ता ने मुख्य अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन कर महोत्सव की गरिमा को बढ़ाया। डॉ. दीपक माधोक ने अपने संबोधन में कहा: "विविधा'24 केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं को अपनी क्षमताओं को पहचानने और समाज में अपनी पहचान बनाने का एक मंच है। यह महोत्सव हमारे छात्रों के भविष्य निर्माण का आधार है।" श्रीमती भारती माधोक ने कहा: "यह महोत्सव छात्रों की रचनात्मकता और उनके भीतर छुपी प्रतिभाओं को बाहर लाने का अवसर देता है। ऐसे आयोजन उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।" श्रीमती प्रतिमा गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई देते हुए कहा: "विविधा'24 ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि युवा किसी भी क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकते हैं। यह आयोजन छात्रों के समर्पण और मेहनत का प्रमाण है।"
सनबीम कॉलेज के इस आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि यह संस्थान शिक्षा और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक है।