MENU

VDA ने इनफोर्समेंट जियो ट्रिक सॉफ्टवेयर से चिन्हित कर अवैध निर्माण किया सील



 08/Dec/24

वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर इन्फोर्समेट जियो ट्रिक्स साफ्टवेयर के माध्यम से वाराणसी क्षेत्र के अन्तर्गत नव निर्माण के चिन्हाकन एवं कृत कार्यवाही की समीक्षा की गयी। वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा इन्फोर्समेट जियो ट्रिक्स साफ्टवेयर के माध्यम से चिन्हित अनाधिकृत निर्माणों पर निम्नवत् कार्यवाही गयी है:-
जोन संख्या-01 (शिवपुर एवं सिकरौल) में 1000 वर्ग मीटर से बड़े कुल 17 नव निर्माणों का मौके पर सर्वे किया गया जिसमें 09 प्रकरणों में मानचित्र स्वीकृत पाया गया, 02 स्थलों पर सरकारी भवन में नव निर्माण हो रहा था, 6 प्रकरण में बिना सक्षम स्वीकृति के निर्माण हो रहा था, जिसे मौके पर तत्काल बन्द कराते हुए उक्त के विरूद्ध उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनिमय 1973 की सुसंगत धारा में नोटिस जारी किया गया एवं सम्बन्धित थाने पर पत्र भेजा गया है।

जोन संख्या-02 (सारनाथ, आदमपुर एवं जैतपुरा) में 1000 वर्ग मीटर से बड़े कुल 09 नव निर्माणों का मौके पर सर्वे किया गया जिसमें 03 प्रकरणों में मानचित्र स्वीकृत पाया गया, 01 बाउण्ड्रीवाल का निर्माण पाया गया, 05 प्रकरण में बिना सक्षम स्वीकृति के निर्माण हो रहा था, जिसे मौके पर तत्काल बन्द कराते हुए उक्त के उक्त विरूद्ध उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनिमय 1973 की सुसंगत धारा में नोटिस जारी किया गया एवं 01 में भवन को सील किया गया तथा सम्बन्धित थाने पर पत्र भेजा गया है।
जोन संख्या-03 (दशाश्वमेध, चेतगंज, चौक एवं कोतवाली) में 1000 वर्ग मीटर से बड़े कुल 07 नव निर्माणों का मौके पर सर्वे किया गया जिसमें 07 प्रकरणों में बिना सक्षम स्वीकृति के निर्माण हो रहा था, जिसे मौके पर तत्काल बन्द कराते हुए उक्त के विरूद्ध उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनिमय 1973 की सुसंगत धारा में नोटिस जारी किया गया एवं सम्बन्धित थाने पर पत्र भेजा गया है। क्षेत्रीय फील्ड कार्मिक के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु स्पष्टीकरण पत्र जारी किया गया।
जोन संख्या-04 (नगवां एवं भेलूपुर) में 500 वर्ग मीटर से बड़े कुल 05 नव निर्माणों का मौके पर सर्वे किया गया जिसमें 05 प्रकरणों में बिना सक्षम स्वीकृति के निर्माण हो रहा था, जिसे मौके पर तत्काल बन्द कराते हुए उक्त के विरूद्ध उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनिमय 1973 की सुसंगत धारा में नोटिस जारी किया गया एवं 03 में भवन को सील किया गया तथा एवं सम्बन्धित थाने पर पत्र भेजा गया है। क्षेत्रीय फील्ड कार्मिक के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु स्पष्टीकरण पत्र जारी किया गया।
इन्फोर्समेट जियो ट्रिक्स साफ्टवेयर द्वारा जोन संख्या-01, 02, 03 एवं 04 के अन्तर्गत 500 वर्ग मीटर से बड़े चिन्हित एवं नव निर्माण क्रमशः 74, 21, 14 एवं 04 की स्थलीय जॉच 01 सप्ताह में करते हुए प्रभावी कार्यवाही हेतु जोन टीम को निर्देश दिया गया।
इन्फोर्समेट जियो ट्रिक्स साफ्टवेयर टीम को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-07 एवं 19 से संलग्न क्षेत्र में नव निर्माणों को सैटेलाईट डाटा 01 सप्ताह में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान सचिव, वेद प्रकाश मिश्रा, अपर सचिव गुडाकेश शर्मा, संयुक्त सचिव परमानन्द यादव, नगर नियोजन, प्रभात कुमार एवं समस्त जोन के जोनल अधिकारी एवं अवर अभियन्ता उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7459


सबरंग