वाराणसी। मंडल स्तरीय माटीकला पुरस्कार का आयोजन शनिवार को टूरिस्ट बंगलो (पर्यटन विभाग) सारनाथ में किया गया। पुरस्कार का चयन, चयन कमेटी द्वारा डॉ. सुरेश चंद्र जांगिड सहायक आचार्य BHU, डॉ साहेब राम टुडू सहायक आचार्य BHU एवं यू०पी० सिंह परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी वाराणसी मंडल द्वारा किया गया।
प्रथम पुरस्कार दिलीप कुमार वाराणसी को रु०15000.00, द्वितीय पुरस्कार मोहन लाल प्रजापति जौनपुर को रु० 12000.00 एवं तृतीय पुरस्कार ओम कृष्णम प्रजापति गाजीपुर को रु० 10000.00 का वितरण सदस्य विधान परिषद धर्मेंद्र राय ने किया।
इस अवसर पर उमेश कुमार सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग, वाराणसी मंडल, यू०पी० सिंह परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी वाराणसी मंडल, अजय कुमार गुप्ता सहायक उपायुक्त उद्योग वाराणसी, वी०के० सिंह जिला ग्रामोद्योग अधिकारी जौनपुर, गिरजा प्रसाद जिला ग्रामोद्योग अधिकारी चंदौली, अमिता श्रीवास्तव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गाजीपुर एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड वाराणसी के कर्मचारीगण के साथ पुरस्कार कार्यक्रम भाग लेने वाले प्रतिभागी एवं जनमानस भी उपस्थित रहे।