वाराणसी। लॉकडाउन के आर्थिक संकट से जूझ रहे अधिवक्ताओं की लगातार मदद करने वालें व कदम से कदम मिलाकर चलने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकान्त राय 'चुन्ना राय', सदस्य प्रबंध समिति बनारस बार शैलेन्द्र प्रताप सिंह 'सरदार' व सेंट्रल बार के पूर्व महामंत्री संजय दाढ़ी ने एक लाख रुपये और फौजदारी के वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव ने एक लाख रुपये की फिर से एक अनूठी मिशाल पेश की। आपकों बतातें चलें पिछले 15 अप्रैल को भी शशिकांत राय उर्फ चुन्ना राय ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को रेड क्रॉस सोसाइटी फंड में डेढ़ लाखों रुपये का चेक दिया था।
समाजसेवी अधिवक्ताओं ने मंगलवार को सेंट्रल व बनारस बार अध्यक्ष को सेंट्रल बार एसोसिएशन के सभागार में दो लाख रुपये नगद सौंपा। इन रुपयों को आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ताओं को बार द्वारा गठित समिति द्वारा आर्थिक मदद स्वरूप प्रदान किया जाएगा। जिससे अधिवक्ता साथियों को इस लॉक डाउन की अवधि में कचहरी बंद होने से किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो सके। इस अवसर पर सेंट्रल बार अध्यक्ष प्रेमशंकर पाण्डेय, बनारस बार अध्यक्ष मोहन सिंह यादव, बनारस बार महामंत्री अरुण सिंह झप्पू, पूर्व महामंत्री संजय दाढ़ी, विवेक सिंह, आशीष सिंह, उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, ऋषिकांत सिंह, रामकृष्ण पाण्डेय गुड्डू समेत कई अधिवक्तागण मौजूद रहे।