लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार, चोरी गयी नकदी रूपये व ऑटो no up 65 kt 7588 बरामद
पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा चोरी जैसे अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक लंका की टीम द्वारा सामने घाट जजेज गेस्ट हाउस के पास अभियुक्त मोहम्मद मेराज पुत्र मोहम्मद मुस्लिम निवासी बुनकर कालोनी करसड़ा, थाना रोहनिया जिला वाराणसी औसत उम्र करीब 19 वर्ष, 2. अहमद अली उर्फ समीर खान उर्फ बाबू पुत्र स्व. जलालुद्दीन निवासी 19/8 बुनकर कालोनी करसड़ा थाना रोहनिया जिला वाराणसी उम्र करीब 35वर्ष* को गिरफ्तार किया गया ।
घटना विवरणः*-
श्याम विहारी दूबे द्वारा आटो में बैठे कुछ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा वादी का पर्स चोरी कर लेने के सम्बंध थाना लंका पर 8600 रूपये व 02 एटीएम कार्ड चोरी किये जाने की तहरीर दी गयी कि जिसके क्रम में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार कर कुल 2770 नकद रूपये बरामद किया गया । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
*पूछताछ विवरणः*-
अभियुक्तगण पूछताछ पर बता रहे हैं कि दोनों आपस में दोस्त हैं । दिनांक 26/11/24 उक्त वाहन से घटना कारित करने के सम्बन्ध में पूछने पर पहले तो दोनो आनाकानी कर रहे हैं किन्तु कड़ाई से पूछने पर दोनो व्यक्ति संयुक्त रूप से बता रहे हैं कि हम दोनो एक ही गांव के रहने वाले है तथा दोस्त भी हैं। हम दोनो साथ में रहकर इसी आटो से सवारी ढोने का काम करते है। जब कभी कोई अकेला बुजुर्ग या महिला हम लोगों के आटो में बैठते हैं तो मौका पाकर हम लोग उसकी जेब से पैसे / पर्स आदि चुरा लेते है । इस प्रकार अपना जूर्म स्वीकार कर रहे हैं ।
*नाम पता अभियुक्तगण*
1.मोहम्मद मेराज पुत्र मोहम्मद मुस्लिम निवासी बुनकर कालोनी करसड़ा, थाना रोहनिया जिला वाराणसी
2. अहमद अली उर्फ समीर खान उर्फ बाबू पुत्र स्व0 जलालुद्दीन निवासी 19/8 बुनकर कालोनी करसड़ा थाना रोहनिया जिला वाराणसी
*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान*-
दिनांक 05.12.2024 को अभियुक्तगण .मोहम्मद मेराज पुत्र मोहम्मद मुस्लिम निवासी बुनकर कालोनी करसड़ा, थाना रोहनिया जिला वाराणसी औसत उम्र करीब 19 वर्ष, 2. अहमद अली उर्फ समीर खान उर्फ बाबू पुत्र स्व. जलालुद्दीन निवासी 19/8 बुनकर कालोनी करसड़ा थाना रोहनिया जिला वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष को सामनेघाट जजेज गेस्ट के पास गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*
1. शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ.नि. अभय गुप्ता चौकी प्रभारी नगवा, थाना लंका, कमि. वाराणसी।
3. उ.नि. अनुज मणि तिवारी , थाना लंका, कमि. वाराणसी।
4. का.अमित कुमार शुक्ला , थाना लंका, कमि. वाराणसी।
5. का. पवन कुमार , थाना लंका, कमि.वाराणसी।
6. का.कृष्ण कान्त पाण्डेय , थाना लंका, कमि. वाराणसी।
7. का. सूरज , थाना लंका, कमि. वाराणसी।
8. का. कमल यादव, थाना लंका, कमि. वाराणसी।
9. का. हृदय कुमार, थाना लंका, कमि. वाराणसी।