श्रीराम मशीनरी मार्केट कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शारदा आश्रम की छात्राओं का हुआ सम्मान। वाराणसी श्रीराम मशीनरी मार्केट कल्याण समिति मलदहिया की ओर से ब्रह्म बाबा मंदिर में वार्षिक महाआरती एवं व्यापारिक समरसता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रवींद्र जायसवाल, अखिल भारतीय संत समिति एवं गंगा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री जीतेन्द्रानन्द सरस्वती, प्रमुख उद्यमी आइआइए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने विचार रखे। शारदा आश्रम की छात्राओं को सम्मानित किया गया। समिति के महामंत्री बिपिन अग्रवाल ने बताया कि समिति ने निर्णय लिया कि कोई सदस्य गुटका का न स्वयं उपयोग करेगा। इस दौरान राजन तिवारी, संध्या पांडेय, अभिषेक गिरि, अर्जुन ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किया। अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, कोषाध्यक्ष दिलीप अग्रहरि, राजेंद्र जायसवाल, ननकू, रतन जायसवाल, हरजीत सिंह, अजीत अग्रहरि, ओमप्रकाश गुप्ता, राजेश अग्रहरि, राजेश माली, गणेश चौबे आदि मौजूद थे। सभी अतिथियों का स्वागत कोषाध्यक्ष दिलीप अग्रहरि ने किया।