श्री काशी विश्वनाथ धाम में बनारस ग्लोबल आर्ट्स एण्ड मीडिया द्वारा संगीत समर्पण संध्या, काशी की समृद्ध संस्कृति का श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित सांस्कृतिक मंच पर भव्य प्रदर्शन वाराणसी 30 नवम्बर 2024, को श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित सांस्कृतिक मंच पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नगर के प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सक डॉ० आर के ओझा की संस्था बनारस ग्लोबल आर्ट्स एण्ड मीडिया द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सहयोग से आयोजित किया गया। यह आयोजन काशी की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और कला की परंपरा को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में संगीत, नृत्य और गायन की विविध शैलियों का अद्वितीय संगम देखने को मिला, जो काशी की सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने के प्रयास के रूप में था। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विश्व भूषण, डिप्टी कलेक्टर, श्री शम्भू शरण, नायब तहसीलदार, श्री मिनी० एल० शेखर, मंदिर न्यास के सम्मानित सदस्य प्रो० बृजभूषण ओझा, पं० दीपक मालवीय, पं० प्रसाद दीक्षित, कार्यक्रम संयोजक डॉ आर के ओझा, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सम्मानित अर्चक पं० श्रीकांत मिश्र आदि गणमान्य जन द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में पंडित अमरेन्द्र मिश्र द्वारा सितार वादन और सुश्री ममता शर्मा के द्वारा गायन की प्रस्तुति की गई, जिसमें भारतीय शास्त्रीय संगीत की मधुरता और गहरे भावनाओं का बखूबी समावेश था। इसके बाद, पंडित गणेश मिश्र और उनके सुपुत्र द्वारा गायन प्रस्तुत किया गया। इस प्रस्तुति ने संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पं. गणेश मिश्र का गायन अपने उच्च स्तरीय तकनीकी कौशल और भावपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए प्रसिद्ध है। कार्यक्रम की तीसरी प्रस्तुति प्रोफेसर माण्डवी सिंह द्वारा कत्थक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति के रूप में रही। कत्थक नृत्य काशी की प्राचीन नृत्य परंपरा का एक अहम अंग है। नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय नृत्य की अलौकिकता की अनुभूति करायी। इस भव्य आयोजन का संयोजन डॉ. आर.के. ओझा द्वारा किया गया, जिन्होंने इस सांस्कृतिक संध्या के सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में काशी विश्वनाथ धाम के श्रद्धालुओं, मंदिर न्यास के अधिकारियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम में दर्शकों और सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों की उपस्थिति ने काशी की सांस्कृतिक धारा को धाम परिसर में जीवंत कर दिया। बनारस ग्लोबल आर्ट्स एण्ड मीडिया की ओर से सभी कलाकारों, प्रायोजकों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। कार्यक्रम में समस्त कलाकारों का सम्मान मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री विश्व भूषण, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री एसo चिन्नपा, डिप्टी कलेक्टर, श्री शम्भू शरण, नायब तहसीलदार, श्री मिनी० एल० शेखर, मंदिर न्यास के सम्मानित सदस्य प्रो० बृजभूषण ओझा, पं० दीपक मालवीय, पं० प्रसाद दीक्षित, एवम् अर्चक श्री श्रीकांत मिश्र द्वारा कलाकारों को रुद्राक्ष माला एवम् दुपट्टा प्रदान कर किया गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से इस महत्वपूर्ण आयोजन को आयोजित करने के लिए डॉ. आर.के. ओझा और बनारस ग्लोबल आर्ट्स एण्ड मीडिया संस्थान की सराहना की गई और उनके प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। II श्री काशीविश्वनाथो विजयतेतराम II