राष्ट्रीय सेवा योजना सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन भगवानपुर के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय ब्लड बैंक और एचडीएफसी बैंक की सहभागिता रही एड्स दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया बी.एच. यू. ब्लड बैंक का नेतृत्व अभिषेक सिंह वह डॉक्टर बी एन सिंह द्वारा किया गया ।
एच डी एफ सी बैंक की तरफ से हिमांशु सिंह व कमल जैन उपस्थित रहे ।
रक्तदान शिविर आयोजन के साथ ही समाज में एड्स जागरूकता हेतु छात्राओं के लिए पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन डॉ प्रीति श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुआ । बी एच यू तथा एचडीएफसी बैंक की तरफ से आए सभी अतिथियों का स्वागत कॉलेज प्रशासिका श्रीमती सरिता राव द्वारा किया गया इस अवसर पर एकेडमिक हेड डॉ. विभा श्रीवास्तव राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हेरम्ब कुमार में तथा अंशिता शर्मा व पी.आर.ओ. अभिषेक वत्स उपस्थित रहे।