MENU

डॉलिम्स सनबीम में काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता



 28/Nov/24

डॉलिम्स सनबीम स्कूल रोहनियाँ, वाराणसी के Maping के मैदान में 'काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2024' के तहत तीरंदाजी [अर्चरी] प्रतियोगिता कonfiden आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य माननीय प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी के नगरीय तथा आंचलिक क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी कला का प्रदर्शन हेतु एक मंच प्रदान करना था। 

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ० प्रदीप 'बाबा' मधोक, निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक, अतिरिक्त निदेशक माहिर मधोक, प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर, जिला वाराणसी तीरंदाजी संघ के सचिव शशि प्रकाश मिश्र, अध्यक्ष दिवाकर द्विवेदी, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सदस्य जय प्रकाश सिंह, श्री रणदीप सिंह, अशोक पाण्डेय एवं डॉ० विद्यासागर पाण्डेय जी उपस्थित रहे। उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत बुके तथा उत्तरीय भेंट करके किया गया। आज की प्रतियोगिता में वाराणसी के सभी बोर्डों [सी. बी

 एस० ई०, आई० सी० एस० सी०,यू० पी०, मदरसा] के लगभग 15 स्कूलों से 90 छात्र-छात्राएँ, अध्यापक एवं अभिभावकगण ने प्रतिभागिता की। तीरंदाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉलिम्स सनबीम के अध्यक्ष महोदय द्वारा तीर चलाकर किया गया।

अपने स्वागत भाषण में सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए अध्यक्ष महोदय ने कहा कि तीरंदाजी अत्यंत ही प्राचीन खेल है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम अपने प्राचीन खेलों को प्रोत्साहित कर रहें हैं। इसके तहत सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत निर्धारित खेल विधाओं में ब्लॉक एवं जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन कराना तथा जनपद स्तरीय विजयी खिलाड़ियों को मंडल एवं राज्य स्तर पर प्रतिभाग कराया जाना है।

संस्था के अतिरिक्त निदेशक माहिर मधोक ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं को समाज के प्रति संवेदनशील बनाना, उनका सर्वांगिण विकास करना, उनके अंदर नेतृत्व के गुणों का विकास करना तथा देश प्रेम का भाव उत्पन्न कराना सिखाती है।

अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर द्वारा विजयी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

डॉलिम्स सनबीम में अंतर्शाखीय पिकल बॉल प्रतियोगिता

दिनांक 27 नवम्बर 2024, दिन बुधवार को डॉलिम्स सनबीम स्कूल रोहनियाँ, वाराणसी के Shaping के मैदान में अंतर्शाखीय [रोहनियाँ, सिगरा, रामकटोरा, पहड़िया, मोहिनीकुंज] पिकल बॉल चैम्पियनशीपonfident MINDS..... का आयोजन किया गया। यह अत्याधुनिक खेल है। उत्तर प्रदेश में डॉलिम्स सनबीम के प्रांगण में दूसरी बार खेला गया। इसका मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को अपनी कला का प्रदर्शन हेतु एक मंच प्रदान करना था।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ० प्रदीप 'बाबा' मधोक, निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक, अतिरिक्त निदेशक श्री माहिर मधोक, प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर उपस्थित रहीं।

प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए संस्था के अध्यक्ष महोदय ने कहा कि पिकल बॉल एक मिलाजुला खेल है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम इस खेल को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

संस्था के अतिरिक्त निदेशक श्री माहिर मधोक ने प्रतियोगिता का समापन करते हुए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया, उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं को समाज के प्रति संवेदनशील बनाना, उनका सर्वांगिण विकास करना, उनके अंदर नेतृत्व के गुणों का विकास करना तथा देश-प्रेम का भाव उत्पन्न कराना सिखाती है।

अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर द्वारा विजयी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9548


सबरंग