11वीं एनडीआरएफ, वाराणसी के साहुपुरी प्रांगण में एनडीआरएफ के विभिन्न जोनों की टीमों के बीच इंटर-जोनल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता में एनडीआरएफ के चार जोनों - दक्षिण एवं दक्षिण-मध्य क्षेत्र, पूर्व एवं उत्तर-पूर्व क्षेत्र, उत्तर क्षेत्र, तथा पश्चिम-मध्य क्षेत्र - की चार टीमों (3वीं, 12वीं, 13वीं और 16वीं वाहिनी) ने भाग लिया। सभी टीमों ने अपने खेल कौशल, समर्पण और उत्कृष्ट टीम भावना का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के फाइनल में उत्तर क्षेत्र (13वीं एनडीआरएफ) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से विजय प्राप्त की और खिताब अपने नाम किया।
इस अवसर पर उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने सभी प्रतिभागी टीमों को उनके उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं और बधाई दीं। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हुआ बल्कि आपसी सहयोग और सौहार्द का भी प्रतीक बना।