पूरे देश में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन की स्थिति में कोटा, राजस्थान से चलायी गयी विशेष बसों से सैकड़ों विद्यार्थी वाराणसी व अन्य जिलों में आये। प्रशासन की पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एनडीआरएफ वाराणसी की टीमें भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर वाराणसी के विभिन्न स्थानों जैसे काशी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी और मिर्जामुराद आदि जगहों पर कोटा राजस्थान से आये विद्यार्थियों को कोरोना वायरस के बचाव सम्बन्धी सुरक्षा उपायों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग ऑफ मैन एण्ड मटेरियल और वैयक्तिक स्वच्छता के महत्व को बताया। टीम एनडीआरएफ ने सभी आने वाले मजदूरों के हाथों को हैण्ड सैनिटाइजर से संक्रमण रहित कराया, साथ ही मास्क और अन्य बचाव उपायों के बारे में बताया। इसके साथ साथ प्रशासन के साथ मिलकर एनडीआरएफ कोरोना वायरस के साथ चल रही इस लड़ाई में सदैव मुस्तैद एवं तत्पर है। कोटा राजस्थान से आये इन विद्यार्थियों को टीम एनडीआरएफ ने आस्वस्थ करते हुए समझाया कि आप लोग घबराएँ नहीं प्रदेश सरकार एवं पूरा प्रशासन आप लोगों के साथ है। ऐसी माहमारी में आप सब लोग संयम और सावधानी बरतें जिससे इस विश्वव्यापी बीमारी से जल्द से जल्द निजात पाया जा सके। एनडीआरएफ की टीमों ने जन जागरूकता के माध्यम से लोगों में कोरोना से डरने के बजाय लड़ने का सन्देश देते हुए सभी विद्यार्थियों को आपने आप को सुरक्षित रखने के उपाय बताये।