MENU

एपेक्स हॉस्पिटल में आयोजित राष्ट्रीय अरथ्रोस्कोपी लाइव सर्जरी वर्कशॉप



 24/Nov/24

एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल के अस्थि रोग विभाग के अरथ्रोस्कोपी सेंटर द्वारा वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ. एसके सिंह, अरथ्रोस्कोपी सर्जन डॉ. स्वरूप पटेल और डॉ. अमित झा के दिशा-निर्देशन में सिनोरिक्स के सहयोग से इंडियन अरथ्रोस्कोपी सोसाइटी के बैनर तले एक दिवसीय राष्ट्रीय अरथ्रोस्कोपी वैज्ञानिक सत्र, लाइव सर्जरी एवं वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया। मदुरई के अरथ्रोस्कोपी सर्जन डॉ केएन सुभ्रमण्यम ने एसीएल पुनर्निर्माण लाइव सर्जरी का प्रस्तुतिकरण करते हुए, चेन्नई से आमंत्रित डॉ सुरेश, पटना के डॉ अरविन्द, डॉ गुरुदेव सहित वाराणसी के डॉ अभिनव, डॉ व्यास, डॉ अभिषेक, डॉ अंकुर डॉ नीरज श्रीवास्तव, डॉ विजय सिंह, डॉ विनय पांडे, डॉ शिवम, डॉ श्वेताभ आदि फैकल्टी ने घुटने व कंधे की सर्जरी में उपयोग होने वाली दूरबीन विधि से एसीएल, एमसीएल, रूट रिपेयर आदि विषयों पर नई तकनिकियों एवं अपने अनुभवों को प्रतिभागी ऑर्थोपेडिक चिकित्सकों एवं पीजी रेसीडेंट्स संग साझा किया। 
इसके साथ ही, वर्कशॉप के माध्यम से अनुभवी स्पोर्ट्स मेडिसिन और लिगामेंट इंजरी विशेषज्ञों ने ऑर्थोपेडिक चिकित्सकों को अत्याधुनिक तकनीकों का हैंड्सऑन प्रशिक्षण दिया। सत्र के सफल आयोजन के लिए एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह ने डीएनबी रेजीडेंट्स ऑर्थो एवं एनेस्थेसियोलॉजी, ओटी टीम को बधाई दी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5903


सबरंग