MENU

वाराणसी विकास प्राधिकरण जोन-4 की प्रवर्तन टीम ने अस्सी क्षेत्र में अवैध निर्माण को किया सील



 22/Nov/24

वीडिए उपाध्यक्ष के द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी जोन-4 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के  विरूद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी।
22 नवम्बर 2024 को वार्ड- भेलूपुर के अन्तर्गत राजेश व गणेश एवं निखिल के द्वारा भवन संख्या b1 / Jise 111 इतिहास किचन अस्सी घाट के सामने लगभग 2000 स्क्वायर फीट के भूखंड पर नोटिस की कार्रवाई के बाद भी एचएफएल के अंतर्गत लगभग 8 फीट गहरा बेसमेंट का खुदाई कर कालम एवं  का निर्माण किया जा रहा है, उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत उक्त स्थल को सील कर थाना-भेलूपुर की पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया l 
सील की कार्यवाही में जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी अवर अभियंता राकेश सिंह मौजूद रहे।
VDA उपाध्यक्ष के द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8021


सबरंग