MENU

फेक न्यूज के प्रति जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी : डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह



 22/Nov/24

महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान, काशी विद्यापीठ एवं नमस्कार फाउंडेशन द्वारा संवाद एवं परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित

वाराणसी। महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं नमस्कार फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को 'फेक न्यूज और डिजिटल मीडिया साक्षरता' विषयक संवाद एवं परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर हिन्दी पत्रकारिता संस्थान के निदेशक डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आज की प्रतिस्पर्धा के दौर में खबरों की विश्वसनीयता सवालिया निशान लग रहा है। खबरों को बिना सत्यापित किए ही सोशल मीडिया पर सांझा किया जा रहा है। फेक न्यूज के प्रति जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी है। 

नमस्कार फाउंडेशन के सचिव उत्कर्ष मिश्र ने कहा कि 'पूर्वांचल विश्वविद्यालय-महाविद्यालय यात्रा' के माध्यम से हम फेक न्यूज के प्रति जागरूकता अभियान चला रहे हैं। साथ ही पूर्वांचल के विश्वविद्यालय-महाविद्यालय में पत्रकारिता विभागों के प्राध्यापक एवं छात्रों से उनका फीडबैक ले रहें हैं। इस अवसर पर नमस्कार फाउंडेशन के वाराणसी जिला संयोजक अंकित पांडेय, पूर्वांचल यात्रा संयोजक सूरज गुप्ता, डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह, डॉ. दयानन्द, डॉ. सन्तोष कुमार मिश्र, रामात्मा श्रीवास्तव, डॉ. देवाशीष वर्मा, डॉ. जिनेश कुमार, डॉ. चन्द्रशील पांडेय, देवेन्द्र गिरि, अतुल उपाध्याय, रवि, अभिजित, संतोष, रतन, शिवालिका, हर्षिता, निशा, प्रगति आदि उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5651


सबरंग