MENU

सनबीम स्कूल वरुणा में धूमधाम से सम्पन्न हुआ कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल वरुणा का भव्य वार्षिकोत्सव



 21/Nov/24

कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल वरुणा के वार्षिकोत्सव में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति पर झूमे दर्शक।

वाराणसी। दिनांक 20 नवम्बर 2024 को वरुणा स्कूल एवं हॉस्टल, वाराणसी के प्रांगण में कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल वरुणा के वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ द्वीप-प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सनबीम शिक्षण समूह के डीन श्री आदित्य चौधरी ने सभा को सम्बोधित किया एवं कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल वरुणा के वार्षिकोत्सव के विषय में जानकारी दी। इसके पश्चात सनबीम फिल्म एवं सनबीम इण्टरनेशनल फिल्म की प्रस्तुति की गयी। पुनः सभी सम्मानित जनों का सामान्य परिचय देकर उनका धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा, प्रमुख सुश्री साधना सिंह, मिस ऐशनी सिंह एवं मास्टर अमृत राज के द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। *‘गैलेक्सी ऑफ अचीवर्स’* में मिस आरोही राय, मास्टर आदित्य सिंह एवं मास्टर अवि जायसवाल तथा *‘कॉयर’ (समूह गायन)* में मास्टर दिव्यांश सिंह, मास्टर गगन वर्मा एवं मिस वैष्णवी यादव ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
सनबीम शिक्षण समूह की निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन एवं मानद निदेशक श्री हर्ष मधोक के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन करने के पश्चात सभा को सम्बोधित किया गया तथा छात्रों के जीवन में लक्ष्य के प्रति समर्पण एवं उसके साकार होने के महत्त्व को भी उद्बोधित किया गया।
प्रस्तुत कार्यक्रम का विषय *‘‘ड्रॉप्स इन टाईम-द रिपल इफेक्ट’’* था। कार्यक्रम की अगली कड़ी में *‘द वाटर एन्थम’* में मास्टर अंकुर ए. मिश्रा, मास्टर अखिल ठाकुर एवं मिस मान्या जायसवाल, *‘क्लासिकल डान्स-रविन्द्र नृत्य रास’* में मिस ख्याति वर्मा, मिस दृष्टि सिंह एवं मिस्टर देवराज सिंह, *‘पोएट्री एनैक्टमेन्ट’* में मास्टर विराज सिंह, मिस हर्षाली अवस्थी एवं मोहम्मद जाफी़र फारूकी, *‘स्किट’* में मास्टर अंश सिंह, मास्टर ऋषभ यादव एवं मास्टर आर्यन गुप्ता, *‘हिप-हॉप’* में मास्टर मानव, मिस आद्या गुप्ता एवं मास्टर आकाश रॉय, *‘वेस्टर्न डान्स’* में मास्टर अद्वय सरोज, मिस त्विषा मौर्या एवं मिस अदित्री सिंह *‘रोल प्ले’* में मास्टर अथर्व सिंह, मिस वैद्विका सिंह एवं मास्टर आर्यांश सिंह, *‘फेस्टिव डान्स’* में मिस मनस्वी राय, मिस इशिका यादव एवं मास्टर यज्ञांक श्रीवास्तव, *‘आ चल के तुझे - द फाइनल कॉल’* में मास्टर आदित्य कुमार बारबरिया, मास्टर अरमान एवं मास्टर राजवीर सिंह के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।
कार्यक्रम के अन्त में सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ0 दीपक मधोक एवं उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक, मानद निदेशक श्री हर्ष मधोक, निदेशिका श्रीमती अमृत बर्मन, अकादमिक डीन श्री आदित्य चौधरी एवं प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा के द्वारा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों एवं उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार एवं धन्यवाद-ज्ञापन दिया गया एवं छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की गयीं। अन्त में ‘राष्ट्रीय गान’ के साथ ही कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल वरुणा का भव्य वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3359


सबरंग