एपेक्स हॉस्पिटल चेस्ट, टीबी एवं श्वसन रोग और आईसीयू क्रिटिकल केयर एनेस्थेसिया पैरामेडिकल टेक्नीशियन डिप्लोमा कोर्स द्वारा विश्व सीओपीडी दिवस के अवसर पर लाखों लोगों को प्रभावित करने वाली श्वसन रोग गंभीरता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शैक्षणिक सत्र का आयोजन किया गया। सत्र का संचालन करते हुए एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट की फैकल्टी निकिता मिश्र ने इस वर्ष की थीम अपने फेफड़े की कार्यक्षमता को जानें प्रस्तुत की। शैक्षणिक सत्र के दौरान एपेक्स के वृद्ध रोग फिजीशियन डॉ रोहित सिंह ने सीओपीडी के कारणों, जोखिमों एवं निदान, चेस्ट एवं श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ नवीन कुमार ने इसके उपचार एवं क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ आशीष श्रीवास्तव ने इसके आईसीयू प्रबंधन पर ज्ञानवर्धक जानकारी प्रस्तुत कीं। एपेक्स के चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह ने संदेश दिया कि अगर जल्दी ही सीओपीडी पहचान हो और सही इलाज मिले, तो इसके प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है।