वाराणसी 20 नवम्बर 24 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में जोन-3, जोन-4, जोन-5 से सम्बंधित शमन मानचित्र निस्तारण , बकाया व जमा , शिकायत निस्तारण , प्रवर्तन कार्यवाही इत्यादि की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गयी l जिसमे सील भवनों में हो रहे निर्माण कार्य को बंद कराने, बेसमेंट को खाली कराये जाने के संबंध में, अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण कराने सहित मुकदमा दर्ज कराने, अवैध पेट्रोल पम्प की जाँच करने एवं उनका मानचित्र स्वीकृति हेतु अभियान चलाने व क्षेत्रान्तार्गत हो रहे अवैध निर्माणों के सापेक्ष अधिक संख्या में शमन मानचित्र दाखिल कराने का निर्देश दिया गया शमन मानचित्र के सापेक्ष आलोच्य सप्ताह में क्रमशः जोन-3 में 6 , जोन-4 में 3, जोन-5 में 2 मानचित्र स्वीकृत किये गये l जमा शमन शुल्क के मद में क्रमशः जोन-3 में 8 लाख 19 हजार 221 रु० जमा कराया गया है, जोन-4 में 9 लाख 75 हजार 338 रु० जमा कराया गया है तथा जोन-5 में 17 लाख 46 हजार 664 रु० प्राधिकरण कोष में जमा कराया गया है l सचिव महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये तीनों जोन के जोनल व जेई का नवम्बर माह का वेतन रोकते हुये कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिये निर्देशित किया, वह अपने-अपने क्षेत्र में सभी पेट्रोल पम्प का सर्वे के बाद यदि स्वीकृत नक्शा नहीं है तो सुसंगत धारा के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही की जाये तथा शिकायतों के समबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये l
बैठक के दौरान अधिकारी(जोन-3) सौरभ देव प्रजापति, जोनल अधिकारी (जोन-4) प्रमोद कुमार तिवारी, जोनल अधिकारी(जोन-5) श्री प्रकाश कुमार , अवर अभियंता (जोन-4)आर0 के0 सिंह (जोन-5) पी० एन० दुबे० उपस्थित रहे l