MENU

आर एस वर्ल्ड स्कूल में काशी सांसद खेलकूद स्पर्धा खो खो, कबड्डी, कुश्ती प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा



 19/Nov/24

खेलकूद स्पर्धा में खिलाडियों ने बिखेरी अपनी चमक दो दिवसीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

वाराणसी। स्थानीय आर एस वर्ल्ड स्कूल में दो दिवसीय काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंगलवार को स्कूल के खेल ग्राउंड पर खो खो और कबड्डी का फाइनल मैच खेला गया वहीं विभिन्न वर्गों में आयोजित कुश्ती स्पर्धा में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। 2 दिन की प्रतियोगिता में करीब 22 सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। खेलकूद स्पर्धा के समापन अवसर पर सभी खिलाड़ियों सहित उनके कोच को विद्यालय द्वारा टी-शर्ट प्रदान किया गया।

राजा तालाब स्थित आर एस वर्ल्ड स्कूल के खेल मैदान पर मंगलवार को खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी। आराजी लाइन विकास खंड स्तर पर काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत दूसरे दिन खो खो और कबड्डी के फाइनन्न मैच के साथ ही कुश्ती स्पर्धा का भी आयोजन किया गया। कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने कुश्ती के दाव पेच ने अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को पटखनी दी। काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर एस वर्ल्ड स्कूल के वाइस चेयरमैन आयुप जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने विकास खंड के 11 वरिष्ठ पहलवानों को साफा बांधकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। बता दें कि आर एस वर्ल्ड स्कूल का नाम भी स्वर्गीय रमाशंकर जायसवाल जी के नाम पर ही रखा गया है, जिनकी प्रेरणा से संस्था द्वारा पिछले 20 वर्षों ने लगातार विराट कुश्ती दंगल का आयोजन होता चला आ रहा है। इसी क्रम में काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के तहन स्कूल में भी कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया गया। प्रतिभावान खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करना, हारने के बाद फिर से प्रयास करना, टीम के साथ जुड़कर आगे बढ़ना, विकास की यह सारी भावनाएं खेलों के माध्यम से सहज तरीके से युवाओं में विकसित होती हैं। उन्होंने सभी विजय खिलाड़ियों और उनके कोच को बधाई देते हुए प्रशस्ति पत्र और टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर खिलाड़ियों के साथ ही स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4756


सबरंग