एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल, वाराणसी द्वारा 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज/सर्जरी सुविधा के लिए गोल्डन कार्ड बनाने की सुविधा शुरू की जा चुकी है। एक या एक साथ कई गंभीर रोगों जैसे जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, घुटने का दर्द, दमा, सांस फूलना, ब्लड प्रेशर, हृदय, मूत्र एवं गुर्दा, भूलने की समस्या, गर्भाशय संबंधित समस्या आदि वृद्ध रोगों के इलाज, भर्ती एवं सर्जरी के लिए एपेक्स हॉस्पिटल के सोशल वेल्फेयर डिपार्ट्मन्ट द्वारा जन आरोग्य सेवा के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों के लिए गठित समर्पित टीम द्वारा आयुष्मान मित्रों के सहयोग से निरंतर हॉस्पिटल परिसर में ही आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह ने हॉस्पिटल में वरिष्ठ नागरिकों के इलाज के लिए बनाए गए आयुष्मान कार्डों को उन्हें समर्पित किया और उन्हें उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनायें देते हुए बेहतर स्वास्थ्य देखभाल का आश्वासन दिया।