MENU

देव दीपावली पर 18 ने रक्तदान कर जरूरतमंदों के जीवन को किया प्रकाशमय



 17/Nov/24

देव दीपावली के अवसर पर एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में वाराणसी राउन्ड टेबल एवं लेडीज सर्कल और एपेक्स कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी द्वारा एपेक्स हॉस्पिटल कम्पोनेन्ट ब्लड सेंटर में आपातकाल में जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने एवं रक्त कोशों में रक्त की आपूर्ति करने के उद्देश्य से स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वाराणसी लेडीज सर्कल की चेयरपर्सन  मानसी शाह, सचिव अंशिता जैन और वाराणसी राउन्ड टेबल के वाइस चेयरपर्सन यश शाह, कन्वेनर साहिल गर्ग एवं रक्तदान शिविर की संयोजिका एपेक्स की निदेशक डॉ अंकिता पटेल ने सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में रोहित, युवा स्पोर्ट्स पर्सन शिवम, एपेक्स फिजियोथेरेपी कॉलेज के छात्रों शिवराम, हर्षित, रोहित, शिवांश, रितिक, रुद्रा, निकेश आदि अन्य सम्मानित रक्तदाताओं सहित कुल 18 रक्तदान किए गए। शिविर का संचालन एपेक्स कॉम्पोनेन्ट ब्लड सेंटर के कुशल टेकनीशियनों उमेश, मंगल एवं प्रबंधक राहुल राय द्वारा किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3076


सबरंग