MENU

  भारतीय स्‍टेट बैंक ने 1लाख 11 हजार 111 का चेक जिलाधिकारी को सौपा



 17/Apr/20

वाराणसी 17 अप्रैल को भारतीय स्‍टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, वाराणसी के उप महाप्रबंधक विनोद कुमार सिन्‍हा ने डिस्ट्रिक्‍ट मजिस्‍टेट कौशल राज शर्मा को कोरोना संकट में जरुरतमंदो की सहायता के लिए एक लाख ग्‍यारह हजार एक सौ ग्‍यारह रुपये की धनराशि का चेक प्रदान किया गया। उक्‍त धन राशि भारतीय स्‍टेट बैंक के स्‍टाफ सदस्‍यों के निजी योगदान द्वारा एकत्र की गयी है।

इसके अतिरिक्‍त स्‍टेट बैंक के स्‍टाफ सदस्‍यों के निजी योगदान से ही गरीब एवं जरुरतमंदी के लिए अब तक 7500 फूड पैकेज जिला प्रशासन के माध्‍यम से वितरित किए गए है।

भारतीय स्‍टेट बैंक की आरे से एडीएम (फाइनान्‍स), एसपी सिटी एवं दीनदयाल उपाध्‍याय अस्‍पताल, वाराणसी को लगभग 1500 मास्‍क एवं 2000 सैनेटाइजर बॉटल भी सहयोग के रूप में प्रदान किए गए है।

 

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9199


सबरंग