वाराणसी। सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्न क्षेत्र के तत्वाधान में प्रत्येक शनिवार को चल रहे प्रसाद वितरण शिविर के क्रम में 130वें सप्ताह भी प्रसाद (खिचड़ी) का वितरण किया गया। चौक स्थित श्री संकटमोच हनुमान जी को भोग लगाने के के बाद प्रसाद वितरण किया गया, जहां श्री बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन को आने वाले सकड़ों श्रद्धालुओं एवं लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ लिया । प्रसाद वितरण में विनोद जैन, श्रीमती अमिता जैन का विशेष सहयोग रहा ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संस्थापक सदस्य आलोक कुमार जैन, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लाथ सेन्टर), संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), राजेंद्र अग्रवाल (माड़ी वाले), लव जी अग्रवाल, पवन राय व अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।