सनबीम स्कूल वरुणा के प्रांगण में आज दिनांक 12 नवम्बर 2024 को ‘फाइनेंशियल लिटरेसी थ्रू लिटरेचर’ का शुभारम्भ हुआ। जिसका शुभारंभ संदीप सेठी निदेशक- एजुकेशन, महाराजा सवाई मानसिंह ट्रस्ट सिटी पैलेस, जयपुर, श्री बेनी माधव सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, महाबोधि इण्टर कॉलेज, सारनाथ, वाराणसी, श्रीमती नीरजा माधव निदेशिका- आल इण्डिया रेडियो, महमूरगंज, वाराणसी, डॉ. चन्द्रकला त्रिपाठी प्रोफेसर, हिन्दी विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी, व्योमेश शुक्ला निदेशक, विवेकानन्द अभिनव शिक्षण संस्थान एवं अध्यक्ष प्रधानमंत्री नागर प्रचारिणीसभा, लोहटिया, वाराणसी, विश्वभूषण मिश्र सचिव, काशी विश्वनाथ मंदिर, डॉ. निरंजन सहाय प्रोफेसर, हिन्दी विभाग, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी, सुधीर श्रीवास्तव रिटायर्ड वरिष्ठ हिन्दी प्रवक्ता, कमलापति त्रिपाठी इण्टर कॉलेज, सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक, उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक, निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन की गरिमामयी उपस्थिति में द्वीप-प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात सनबीम शिक्षण समूह के बोर्ड के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का अंगवस्त्रम् एवं पुस्तक देकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों की 25 टीमों ने प्रतिभाग किया। इन टीमों के द्वारा मुंशी प्रेमचन्द की विभिन्न कहानियों की प्रदर्शनी एवं मंच पर मनमोहक प्रस्तुतीकरण की गयी। विद्यालयों के प्रत्येक टीम के प्रतिभागियों ने अपने-अपने मुख्य कार्यक्रमों की झलक प्रस्तुत की जिसमें मुंशी प्रेमचन्द की कहानियाँ एवं उनके पात्र आकर्षण के मुख्य केन्द्र रहे। टीमों के प्रतिभागियों के द्वारा अनूठे रचनात्मक कार्यों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी, जिसने सभी दर्शकों एवं श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक एवं उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक के द्वारा अध्यक्षीय सम्बोधन दिया गया। अन्त में निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन द्वारा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया एवं सनबीम स्कूल वरुणा की प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा सभी विद्यालयों के प्रति कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।