आज राजकीय हाई स्कूल, हरिचंदनपुर, भदोही के छात्रों ने बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में शैक्षणिक भ्रमण किया, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रधानाचार्या और शिक्षकों के साथ रेल इंजन निर्माण की प्रक्रिया को करीब से देखा। इस दौरे का आयोजन छात्रों के ज्ञानवर्धन के उद्देश्य से किया गया, जहाँ उन्होंने भारतीय रेल के तकनीकी पक्ष को समझा।
बरेका कर्मशाला के विस्तृत दौरे के दौरान छात्रों ने बड़े ही कौतूहल से रेल इंजन के निर्माण, डिजाइन और उसकी विभिन्न जटिल प्रक्रियाओं को देखा। उन्हें यह जानने का अवसर मिला कि कैसे बरेका द्वारा उच्च गुणवत्ता वाले रेल इंजन तैयार किए जाते हैं, जो देश-विदेश में भारतीय रेल की साख को मजबूत बनाते हैं। बरेका के जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने छात्रों को कारखाने की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और यहाँ के कार्यों के बारे में जानकारी दी। साथ ही, जिज्ञासु छात्रों के प्रश्नों का जवाब देकर उनकी उत्सुकता को बढ़ाया और उन्हें रेल इंजन निर्माण के तकनीकी पक्षों के बारे में विस्तार से समझाया। छात्रों ने इस नए अनुभव का भरपूर आनंद लिया और रेलवे की बारीकियों को जानकर अभिभूत हो गए।
यह शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के लिए न केवल एक ज्ञानवर्धक यात्रा रहा, बल्कि भारतीय रेल की उत्पादन इकाई बनारस रेल इंजन कारखाना के प्रति उनके मन में गर्व और सम्मान का भाव भी उत्पन्न किया।