वाराणसी 'सनबीम वर्ल्ड स्कूल' पहड़िया शाखा के प्रांगण में आयोजित वार्षिक अन्तर-विद्यालयी साहित्यिक महोत्सव सफलता के साथ संपन्न हुआ जिसमें वाराणसी के विभिन्न विद्यालया के विद्यार्थियों ने अपनी साहित्यिक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
संस्था के अध्यक्ष डॉ.प्रदीप 'बाबा' मधोक एवं निर्देशिका श्रीमती पूजा मधोक, अतिरिक्त निदेशक माहिर मधोक एवं फिजा मधोक तथा विद्यालय के शैक्षणिक डीन श्री सुभादीप डे, मुख्य अतिथि आई.पी.एस. श्रीमती पारुल गुप्ता एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित किया। इस महोत्सव में 25 से अधिक विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे यह साहित्यिक उत्कृष्टता का सच्चा उत्सव बन गया। कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल के रुप में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बी०एच०यू०) को ब्यूटी यादव एवं यू०पी० कालेज के अंग्रेजी विभाग से सेवानिवृत्त नरेन्द्र सिंह को प्रतिष्ठित सदस्य क रुप में आमन्त्रित किया गया, जिन्होने अपनी विशेषज्ञता के साथ प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। इन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित उच्च स्तर की प्रतिभा की सराहना की और उनके साहित्य के प्रति जुनून एवं प्रस्तुतियों की गुणवत्ता की प्रशंसा की।
डॉ० प्रदीप 'बाबा' मधोक ने अंतर-विद्यालयी महोत्सव की मेजबानी पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए ऐसे मंच प्रदान करना बहुत आवश्यक है। श्रीमती पूजा मधोक ने भी इस भावना का समर्थन करते हुए सभी प्रतिभागियों और आयोजन में सम्मिलित शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।
शैक्षणिक डीन श्री सुभादीप डे ने विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए सभी को साहित्य की दुनिया को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने अपने मन के उद्गार व्यक्त करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन कर सभी अतिथियों का पुनः हृदय से आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया।