MENU

सनबीम वरुणा बना स्पर्धा-2024 अन्तर्विद्यालयीय प्रतियोगिता का चैम्पियन



 09/Nov/24

वाराणसी। सनबीम स्कूल एण्ड हॉस्टल, वरुणा के प्रांगण में स्पर्धा-2024 अन्तर्विद्यालयीय प्रतियोगिता ए ब्लेण्ड ऑफ राग, ताल एवं अभिनय का आयोजन इन्टैक वाराणसी चैप्टर एवं सनबीम  स्कूल वरुणा के संयुक्त तत्त्वाधान में किया गया। प्रतियोगिता में वाराणसी जनपद एवं आप-पास के 18 विद्यालयों जिनमें आर्यन इण्टरनेशनल, सनबीम मुगलसराय, संत अतुलानन्द कोईराजपुर, लिटिल फ्लावर हाऊस ककरमत्ता एवं नगवाँ, दिल्ली पब्लिक स्कूल, ज्ञानदीप एकेडमी, जीवन ज्योति हाईस्कूल, सनबीम स्कूल, सारनाथ, सनसिटी इत्यादि के लगभग 200 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया।

इस अवसर पर सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक, सनबीम शिक्षण समूह की उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक, इन्टैक वाराणसी के संयोजक अशोक कपूर, प्रसिद्ध क्विज़ मास्टर निर्मल जोशी जी एवं सनबीम स्कूल एण्ड हॉस्टल, वरुणा की प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा आदि गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सम्बोधन में अशोक कपूर ने सभी का स्वागत करते हुए इन्टैक से जुड़ी विद्यालय सम्बन्धी गतिविधियों पर प्रसन्नता व्यक्त हुए कहा कि लगन और प्रतिदिन बेहतर करने का प्रयास इन्टैक के वाराणसी चैप्टर को विशेष बनाता है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के साथ सनबीम वरुणा, द्वितीय स्थान पर सनबीम सनसिटी एवं तृतीय स्थान पर सनबीम, लहरतारा रहा।

सनबीम वरुणा टीम के चैम्पियन बनने पर सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक एवं सनबीम शिक्षण समूह की उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें जीत की बधाई दी।

अन्त में सनबीम स्कूल एण्ड हॉस्टल, वरुणा की प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा ने समस्त गणमान्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9491


सबरंग