MENU

800 दिन की बाईक यात्रा के दौरान वाराणसी पहुंचे राईडर बीजू बी.पी., इटरैक्ट क्लब द्वारा जैपुरिया स्कूल बाबतपुर में हुआ भव्य स्वागत



 09/Nov/24

वाराणसी। केरल के त्रिवेंद्रम से प्रारंभ कर दक्षिण व पूर्वी भारत के अनेक राज्यों की यात्रा पूरी करते हुए 312वें दिन आज बिहार, बलिया होते हुए राइडर बीजू बीपी ट्रैवल वाराणसी पहुंचे। उनके यहां पहुंचने पर सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में महिला सशक्तीकरण पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इण्टरैक्ट क्लब द्वारा किया गया जिसका शुभारम्भ बाईक राईडर बीजू बीपी व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया। इस अवसर पर बीजू बीपी ने अपनी भारत भ्रमण यात्रा में सोलह राज्यों के 150 से अधिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं से मुलाकात और अन्य अनुभवों को साझा किया।

छात्रछात्राओं को सम्बोधित करते हुए बीजू बी.पी. ने कहा कि जिंदगी की चुनौतियों का सामना करने के लिए आत्मविश्वास का होना अत्यंत आवश्यक है। हर युवा को अपने सपनों को साकार करने के लिए सही दिशा में कड़ी मेहनत करनी होगी। भय, निराशा और आलस्य सफलता के दुश्मन हैं। इस अवसर पर बच्चों ने जिज्ञासा के साथ कई प्रश्न पूछे जिसका बीजू बी.पी. ने समाधान किया और आगे की राह दिखाई। भारत भ्रमण एक रोमांचकारी कार्य है और वह भी 800 दिनों का हो, अकेले मोटरसाइकिल पर हो, शिक्षा के माध्यम से कन्या सशक्तिकरण के उद्देश्य के साथ हो तो यह और भी खास हो जाता है।

उनसे मिलकर रोमांचित व उत्साहित छात्रछात्राओं ने बीजू के बाईक के साथ फोटो भी खिंचवाई और उनकी खुशी व उल्लास देखते ही बनता था। इस अवसर पर चेयरमैन दीपक कुमार बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, प्रधानाचार्या सुधा सिंह, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय, इण्टरैक्ट क्लब के अध्यक्ष माधव शर्मा, सचिव तृशा मिश्रा, शिक्षक सलाहाकार प्रीती, कामेश व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

इस यात्रा के संदर्भ में किसी भी जानकारी के लिए बीजू बीपी से 9995351572 पर सम्पर्क करें।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2444


सबरंग