मंडलायुक्त ने लोक महापर्व छठ के समापन के उपरांत सभी जिम्मेदार अधिकारियों को देव दीपावली की तैयारियों में जुटने को निर्देशित किया
वाराणसी। महापौर अशोक तिवारी, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा तथा जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा तथा आगामी देव दीपावली की तैयारियों के संबंध में सामने घाट से लेकर नमो घाट तक घाटों का निरीक्षण किया गया तथा तैयारियों के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिये गये।
जनपद में लोक आस्था के छठ महापर्व के दृष्टिगत विभिन्न घाटों एवं पूजा स्थलों पर व्यापक साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि विभिन्न घाटों पर आयोजित होने वाले छठ पूजा में आने वाले श्रद्धालुओं एवं उपासकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
अधिकारी द्वय ने निर्देश दिए हैं कि सभी घाटों पर साफ-सफाई के साथ-साथ प्रकाश का समुचित प्रबंध अनिवार्य रूप से कराया जाएं। घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल के प्रबंध हेतु भी उन्होंने निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए, जिससे छठ महापर्व के उपासकों को अपने व्रत, पूजा एवं अर्घ्य की प्रक्रिया और पवित्रता में कोई व्यवधान न उत्पन्न हो।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि छठ पूजा घाटों, पूजा स्थलों एवं उसके आसपास और पहुंच मार्गों पर बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था को विशेष रूप से सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था, चेंजिंग रूम तथा नगर निगम द्वारा संचालित शौचालय की भी व्यवस्था घाटों एवं पूजा स्थलों पर सुनिश्चित की जाये।
नगर निगम को गंदगी को रेगुलर बेसिस पर साफ कराने, समाने घाट पर स्थित झाड़ियों को कट कराकर वहाँ ग्रीनरी लगाने, सभी जेटियों को व्यवस्थित करने, रविदास घाट की दीवार सही कराने, अस्सी घाट पर गंगा महोत्सव हेतु लेवलिंग कराने, घाटों पर लिखे स्लोगन को कलर वास कराने, हरिश्चंद्र व मणिकर्णिका घाट पर टिन शेड लगाने, छुट्टा पशुओं को पशु आश्रय स्थलों में भिजवाने, टूटी हुई नावों को घाटों से हटवाने, घाटों पर जमी सिल्ट हटाने, साफ-सफाई हेतु लगातार स्वच्छता अभियान चलाने तथा सभी स्ट्रीट लाइटों को चेक कराने तथा कोई गड़बड़ी हो तो उसको तुरंत सही करने, लाइटिंग, चेंजिंग रूम, टॉयलेट्स आदि के संबंध में सभी प्रबंध करने के निर्देश दिये गये हैं।
जलनिगम को घाटों पर सीवर लीकेज आदि को लेकर को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया।
मंडलायुक्त ने छठ पूजा को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से मनाने के संबन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कि छठ पूजा स्थलों एवं घाटों पर प्रशासन द्वारा विशेष इतंजाम किए जाएंगे।कहा कि पूजा स्थल, घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, तालाब, नदी में बैरिकेडिंग, घाटों के निकट गोताखोर आदि बुनियादी सुविधाओं व अन्य समुचित व्यवस्था की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
मंडलायुक्त ने कहा कि छठ पूजा स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में लाइटें, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, खोया पाया केंद्र, गहरे पानी से बचाव हेतु बैरिकेडिंग कराने आवश्यकतानुसार कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि छठ पूजा स्थलों पर आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की अलग से व्यवस्था कराने को निर्देशित किया जिससे वाहनों की वजह से लगने वाले जाम पर लगाम लग सके। उन्होंने कहा कि छठ पूजा स्थलों पर आने-जाने का रास्ता स्पष्ट होना चाहिए इसके लिए आवश्यकता अनुसार संकेतक लगाये जायें। जनपद के अन्य तालाबों, पोखरों एवं घाटों पर सफाई के विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिये गये हैं।
पिछले दो दिनों में युद्धस्तर पर अभियान चलाकर कार्य पूरा कराने तथा साफ़-सफाई इत्यादि को लेकर अधिकारियों द्वारा प्रसन्न्ता भी व्यक्त की गयी। विगत दिनों अधिकारियों द्वारा लगातार दिये गये दिशानिर्देशों के क्रम में आज निरीक्षण किया गया जिसमें सभी तैयारियां संतोषजनक पायी गयीं, जहां कहीं कोई कमी है उनको आज रात तक पूरा करने को कहा गया है।
आगामी देव दीपावली के दृष्टिगत नमो घाट का स्थलीय निरीक्षण करते हुए घाट की सफाई, नदी के पास घाट क्षेत्र में स्थित सभी ऊबड़-खाबड़ क्षेत्र को समतल करने तथा बोर्डिंग क्षेत्र की पेंटिंग और मरम्मत करने तथा देव दीपावली के दौरान नावों के लिए कई बोर्डिंग पॉइंट बनाने को निर्देशित किया। नमो घाट पर देव दीपावली के लिए विशेष प्रकाश व्यवस्था करने, फेज-2 कैफेटेरिया के पास सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु मंच बनाने एवं बैठने की व्यवस्था, आने वाले गणमान्य व्यक्तियों के लिए दीये जलाने की व्यवस्था करने का भी निर्देश अधीनस्थों को दिया गया। उन्होंने सेफ हाउस, मैट बिछाने, चेयर लगाने, पार्किंग की, व्यवस्था, स्टेज, टेंट, मेहमानों के लिए वॉशरूम आदि की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिया। कहा कि जो भी व्यवस्थाएं बचीं हैं उसे ससमय पूर्ण कर लिया जाए।
मंडलायुक्त ने लोक महापर्व छठ के समापन के उपरांत सभी जिम्मेदार अधिकारियों को देव दीपावली की तैयारियों में जुटने को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्य, राजीव राय तथा नगर निगम, जलनिगम, स्मार्ट सिटी के अधिकारी उपस्थित रहे।