वाराणसी में कोरोना माहमारी के चलते लॉकडाउन की स्थिति में एन.डी.आर.ऍफ़ टीम जिला प्रशासन के सहयोग से लगातार ही वाराणसी की संकरी गलियों व घनी आबादी वाले क्षेत्रों में जाकर एरिया सेनिटायजेशन का कार्य कर रही है | एरिया सेनिटायजेशन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी द्वारा प्राप्त 1 प्रतिशत सोडियम हायपोक्लोराईट सोल्युशन का इस्तेमाल किया जा रहा है |
इसी क्रम में एन.डी.आर.ऍफ़ ने वाराणसी में गदौलिया चौक से दशाश्वमेघ घाट , शीतला घाट , काशी विश्वनाथ गेट नंबर .04 व गिरजाघर चौक के रास्ते में पड़ने वाले मंदिर, ए .टी. एम् , बाज़ार व सार्वजनिक क्षेत्रों का एरिया सेनिटायजेशन किया | एन.डी.आर.ऍफ़ टीम ने वाटर पंप व स्प्रेयेर की सहायता से इन सभी क्षेत्रो में छिडकाव का कार्य किया | वाराणसी में कोरोना माहमारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग व एन.डी.आर.एफ़. एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं |