MENU

सनबीम इण्टरनेशनल एवं सनबीम वीमेन्स कालेज के संयुक्त वार्षिकोत्सव-‘तराना’ में दिखी ‘मेलॅडी ऑफ लाईफ’ की भव्यता



 26/Oct/24

‘200 से अधिक प्रतिभागियों की सतरंगी प्रस्तुति पर झूम उठे छात्र-छात्राएँ

आधुनिक शिक्षा पद्धति एवं छात्रों के बहुमुखी प्रतिभा से नित्य नवीन कीर्तिमान स्थापित कर रहे सनबीम शिक्षण समूह, प्रदेश ही नहीं अपितु सम्पूर्ण भारतवर्ष में अपनी शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है। इसी कड़ी में 9 नवम्बर 2024 को सनबीम हॉस्टल वरुणा, सनबीम इण्टरनेशनल एवं सनबीम वीमेन्स कॉलेज के संयुक्त वार्षिकोत्सव तरानाका आयोजन सनबीम वरुणा के प्रांगण में किया गया, जिसका थीम मेलॅडी ऑफ लाईफरखा गया था। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्राचीन काशी और आधुनिक काशी के बीच परम्पराओं, संस्कृतियों एवं विकास का तुलनात्मक अध्ययन करना तथा काशी की प्राचीन धरोहर को सँजोना था।
वाराणसी एवं देश के अन्यान्य हिस्सों में प्रतियोगी समागम के द्वारा अपने ओजपूर्ण प्रस्तुति से सनबीम वरुणा का नाम रोशन करने वाले 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ.दीपक मधोक, उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक, निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन, मानद निदेशक हर्ष मधोक एवं प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा आदि गणमान्य उपस्थित रहे। तत्पश्चात गैलेक्सी ऑफ अचीवर्सकी ओजपूर्ण प्रस्तुति की गयी।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में सनबीम स्कूल वरुणा की प्रधानाचार्या एवं परिसर प्रमुख डॉ.अनुपमा मिश्रा, छात्रावास-अधीक्षक घनश्याम मिश्रा, सनबीम इण्टरनेशनल वरुणा की प्रमुख श्रीमती साधना सिंह एवं सनबीम वीमेन्स कालेज वरुणा की प्रशासिका श्रीमती शालिनी सिंह ने विद्यालय एवं छात्रावास का संयुक्त वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया। सुर-प्रवाहएवं घूमर नृत्यकी मनमोहक प्रस्तुति ने सभी के मन को मोह लिया। शास्त्रीय जुगलबन्दीकार्यक्रम के द्वारा ओडिसी, कथक एवं भरतनाट्यम् नृत्य का मनमोहक प्रस्तुतीकरण किया गया। इसी कड़ी में द कन्फेशन्सके अन्तर्गत महाभारतके वैशिष्ट्य का दिग्दर्शन हुआ।
पुरस्कार-वितरण समारोहमें मोस्ट एक्टिव वालण्टियर’,‘द बेस्ट इन स्पोर्ट’, ‘एक्सीलेंस इन लीडरशिप’, ‘मोस्ट टैलेण्टेड’, ‘द ऑल राउण्डर’, ‘द मोस्ट ग्रेसफुल परफार्मर, ‘द मोस्ट पंक्चुअल चाइल्ड’ ‘एक्सीलेण्ट इन अकेडमिक्सएवं एक्सीलेंट इन मोस्ट कॅरिकुलर एक्टिविटीज़इत्यादि क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में धूमके अन्तर्गत वेस्टर्न डान्सकी प्रस्तुति की गयी। इसके उपरान्त सनबीम शिक्षण समूह की निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन एवं मानद निदेशक श्री हर्ष मधोक के द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को सम्बोधित किया गया । सेलिब्रेशन ऑफ लाईट एण्ड हैप्पीनेसके साथ भव्य समापन की प्रस्तुति पर लोगों ने खूब आनन्द लिया ।
कार्यक्रम-समापन के अवसर पर सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक एवं उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक ने सभी प्रतिभागियों एवं उनके अभिभावकों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं एवं सभी के प्रति धन्यवाद-ज्ञापन दिया। अन्त में राष्ट्रगानके साथ ही हॉस्टल वार्षिकोत्सव तरानाका समापन किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8437


सबरंग