सिगरा स्टेडियम में पहुंचे चिकित्सकों ने रखी अपनी बात
वाराणसी। प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में नेत्र रोगियों के लिए लोकार्पण किये गये शंकरा हॉस्पिटल व नये स्टेडियम को नेत्र रोगियों व खिलाड़ियों के लिए दीपावली तोहफा बताते हुए भाजपा काशी क्षेत्र चिकित्सा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक डॉ.अशोक राय ने कहा कि पीएम का स्वास्थ्य व सेहत के लिए नया सौगात है।
सिगरा स्टेडियम में पीएम कार्यक्रम में शामिल हुए चिकित्सकों ने अपनी बातों को रखते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी को काशी के विकास का मसीहा बताया। डॉ.अशोक राय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र काशी के विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है जिसका नतीजा है कि यहां रह रहे हर वर्ग के लोगों को सुविधाएं मिल रही हैं। बताया कि नेत्र ईश्वर का सबसे नायाब तोहफा है जिससे वह ईश्वर द्वारा बनाये गये इस खूबसूरत दुनिया को देखता है, लेकिन नेत्रों की समस्या से उसकी पूरी दुनिया अंधेरी हो जाती है। कहा कि शंकरा हॉस्पिटल के लिए लोगों को अन्य शहरों में जाना पड़ता था, लेकिन अब पीएम के सकारात्मक सोच से नेत्र रोगियों को अपने ही शहर में समय की बचत के साथ ही ईलाज कराया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने सिगरा स्टेडियम को नया स्वरूप दे खिलाड़ियों को भी नयी सौगात दी है। बताया कि खेलों के लिए लोगों को बड़े शहरों में जाना पड़ता था लेकिन पीएम की इच्छा शक्ति ने खेल को नई दिशा दी है। इस दौरान डॉ. मनोज श्रीवास्तव, डॉ.अमर अनुपम, डॉ.जे.एस राय, डॉ. वी.के.मिश्रा, डॉ.राजेश गुप्ता, डॉ. एस. बी सिंह सहित चिकित्सा प्रकोष्ठ से जुड़े अन्य चिकित्सक शामिल थे।