बाबतपुर और पड़ाव कैंपस वाराणसी में पहलेए उत्तर प्रदेश में दूसरे और पूरे भारत में 4थे स्थान पर रहे
सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल समूह को मिला उत्तर प्रदेश में पहला स्थान
एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मेंए सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस ने एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा प्रदत्त प्रतिष्ठित लर्निंग असेसमेंट अवार्ड में वाराणसी में पहला स्थान हासिल किया है। शैक्षणिक उत्कृष्टताए नवीन शिक्षण पद्धतियों और समग्र छात्र विकास के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता के लिए पहचाना जाने वाला यह स्कूल शैक्षणिक प्रतिभा के मानक के रूप में लगातार आगे बढ़ रहा है।
दिल्ली में कल आयोजित एक राष्ट्रीय समारोह में यह पुरस्कार चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने प्राप्त कियाण् सम्मान स्वीकार करते हुएए दीपक कुमार बजाज ने कहा कि यह पुरस्कार सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस को एक ऐसे संस्थान के रूप में प्रमाणित करता है जो न केवल शैक्षणिक कौशल को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है बल्कि अपने छात्रों में मूल्योंए रचनात्मकता और सीखने के प्रति प्रेम पैदा करने और उन्हें आगे कि प्रेरणा देने के लिए भी कार्यरत हैण् यह उल्लेखनीय उपलब्धि समस्त अध्यापकोंए छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों के सामूहिक प्रयासों को भी दर्शाती है जो स्कूल व बच्चों की सफलता में लगातार योगदान देते हैं ।
एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा लर्निंग असेसमेंट अवार्ड सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस की शिक्षा में उत्कृष्टता की निरंतर खोज का प्रमाण है। वाराणसी में प्रथम,प्रदेश में दूसरा और पूरे भारत में चौथे स्थान से प्रेरणा प्राप्त कर इसके बाबतपुर व पड़ाव कैंपस एक गतिशील और समृद्ध शिक्षण वातावरण प्रदान करने के साथ साथ छात्रों को लगातार विकसित हो रही दुनिया में सफलता के लिए तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज ने बताया कि सेठ एम.आर.जैपुरिया स्कूल समूह को उत्तर प्रदेश में पहला स्थान और देश का सर्वश्रेष्ठ शिक्षण ब्रांड का द्वितीय पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। साथ ही समूह की गोमती नगर शाखा को उत्तर प्रदेश एवं लखनऊ के सर्वश्रेष्ठ स्कूल का पुरस्कार मिला है। ज्ञात हो कि सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल समूह के भारत में पचास से अधिक स्कूल कार्यरत है जहाँ पैंतीस हजार से अधिक बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
वाराणसी में इस समूह के सीबीएसई से मान्यता प्राप्त दो कैम्पस पड़ाव और बाबतपुर में कार्यरत हैं जहाँ नर्सरी से कक्षा बारह तक में पांच हजार से अधिक बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहें है। बाबतपुर कैम्पस में हॉस्टल सुविधा भी उपलब्ध हैं जहाँ नौ राज्यों और नेपाल व भूटान के लड़के और लड़कियां रह रहें हैं। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक श्याम सुंदर बजाजए निदेशक अनिल के.जाजोदिया, राधिका बजाज, बाबतपुर कैंपस प्रधानाचार्य सुधा सिंह, पड़ाव कैंपस प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय ने बधाई ज्ञापित किया।