MENU

पीएम मोदी के काशी आगमन से पूर्व, जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान



 18/Oct/24

हर बार की भांति पीएम मोदी के काशी आगमन के पूर्व वाराणसी जिला एवं महानगर द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। इस बार भी 20 अक्टूबर को पीएम मोदी के काशी आगमन के पूर्व तीन दिवसीय स्वच्छता अभियान की आज शुरुआत हुई। जिसमें जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इस क्रम में भाजपा क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने वाराणसी महानगर के चांदपुर चौराहे पर एवं हनुमान मंदिर के प्रांगण में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर  स्वच्छता की एवं मंदिर के प्रांगण को पानी से धोकर स्वच्छ किया।
जिला व महानगर के प्रभारी अरुण पाठक ने मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा को स्वच्छ पानी से साफ किया और चौराहे के चारों ओर झाड़ू लगाकर साफ़ सफाई की। 
स्वच्छता अभियान के इस क्रम में विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने लहुराबीर स्थित आजाद पार्क सहित आस पास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता की । 
महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने शिवपुरवा स्थित राम जानकी मंदिर में स्वच्छता किया।
जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कंचनपुर में कार्यकर्ताओं संग स्वच्छता अभियान चलाया।
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने भेलुपुर स्थित गुरुधाम पार्क में स्वच्छता की।
क्षेत्रीय सह-मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर ने बिंदुमाधव मंदिर के आस पास स्वच्छता अभियान चलाया।

 इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी एवं भाजपा महानगर व जिला प्रभारी अरुण पाठक, एमएलसी अश्वनी त्यागी, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, पूर्व विधायक जगदीश पटेल, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, जगदीश त्रिपाठी, शैलेन्द्र मिश्रा, महेन्द्र सिंह गौतम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9272


सबरंग